सान्निध्य में आजादी का 78वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

दिनांक 15 अगस्त 2024 को अघोर पीठ, सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी में सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद औघड़ गुरुपद संभव राम जी के सान्निध्य में आजादी का 78वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति सुबह 8:30 बजे अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, आश्रमवासियों तथा श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आश्रम प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न किया गया। अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय के छात्र आयुष और कुमारी वंदना ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत के पश्चात्स र्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आजादी प्राप्त करने में हमारे अनेक पूर्वजों ने अपना अमूल्य बलिदान दिया है, उनको हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। आपने पर्यावरण के रक्षार्थ अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण करने के लिए बच्चों के साथ-साथ उपस्थि सभी लोगों को प्रेरित किया। बच्चों में अच्छे संस्कार डालने की प्रेरणा देते हुए आपने अपनी बात समाप्त की।

इसके लगभग 10:30 बजे आश्रम के मुख्य सभागार में पूज्य बाबा जी के सान्निध्य में नर्सरी विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुस्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह जी थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ अघोरेश्वर महाप्रभु की आरती शिव स्तुति के साथ की गई। इसके पश्चात् सरस्वती वंदना, स्कूल चले हम…, भारत है पहचान मेरी… आदि अनेक प्रेरणादायी देशभक्ति गीतों पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं नृत्य के साथ बड़ी ही आकर्षक प्रस्तुति दी। विशेष रूप से यू केजी में पढ़ने वाले छः वर्षीय बालक प्रणव रघुवंशी ने शिव ताण्डव स्तोत्र का पाठ किया। इतने छोटे बालक द्वारा संस्कृत में कंठस्थ इस स्तोत्र की निर्बाध प्रस्तुति को देख-सुनकर उपस्थित सभी लोग स्तब्ध और मंत्रमुग्ध हो गए। कुछ बच्चों ने देशभक्ति राष्ट्रभक्ति कविता व शायरी प्रस्तुत किया। कक्षा 3 की कुमारी शुभदा पाण्डेय ने बड़ा ही ओजस्वी भाषण दिया।

विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व अघोर शोध संसथान एवं ग्रंथालय के निदेशक डॉ० अशोक कुमार जी ने परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा प्रारंभ कराये गए इस विद्यालय की स्थापना के उद्देश्य से सबको परिचित कराते हुए कहा कि अघोरेश्वर महाप्रभु चाहते थे कि छोटे बच्चों में ही अच्छे संस्कारों का बीजारोपण किया जा सकता है। आपने बताया कि हमारी संस्था सर्वेश्वरी समूह द्वारा अपनी शाखाओं के माध्यम से देश के अनेक भागों में कई नर्सरी विद्यालय संचालित हैं जो छोटे बालक-बालिकाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ ही भारतीय सभ्यता-संस्कृति से युक्त संस्कारों तथा राष्ट्रप्रेम की भावना को भरने का प्रयास कर रही हैं।

सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी ने अपने संबोधन में कहा कि आदरणीय हमारे प्रधानाचार्य महोदय, अध्यापक-अध्यापिका गण, संस्था की प्रबंध समिति के सदस्यगण और विशेष रूप से पधारे हुए भारतीय कुस्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह जी, आदरणीय माताएं, उपस्थित बंधुओं! प्यारे बालक और बालिकाओं! बहुत देर से हमलोग बैठे हैं। खासकर छोटे बालक-बालिकाओं को ज्यादा देर बैठना एक समस्या हो जाती है, क्योंकि वे अबोध होते हैं। जैसे-जैसे बढ़ते हैं तो उन्हें ज्ञान की प्राप्ति होती है। मंच से जैसा अभी हमारे बालक-बालिकाओं ने सन्देश देने का प्रयास किया और हमारे लाइब्रेरी के अध्यक्ष ने भी जो बातें कहीं, हम उन्हें ग्रहण करेंगे। आपलोगों का अधिक समय नहीं लेते हुए मैं यही चाहूँगा कि हमारे शिक्षकगण और शिक्षिकाएं नैतिकता युक्त अच्छी-से-अच्छी शिक्षा बच्चों को दें जिससे कि हमारे बालक-बालिकाएँ झूठ नहीं बोलें, बड़ों का आदर करें, माता-पिता, गुरु का सम्मान करें, चोरी नहीं करें। इन सब बातों को भी उनको सिखाना बड़ा आवश्यक है। जो संस्कार की बात कही गई है वे संस्कार बालक-बालिकाओं में कूट-कूट के भरे जायें जिससे कि आगे चलकर उनका मनोबल न गिरे, उनका मनोबल मजबूत बना रहे। इसी के साथ मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

संबोधन के पश्चात् सत्र 2023-24 के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरष्कृत करके प्रोत्साहित किया गया। इस कड़ी में सबसे पहले पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के कर कमलों से कक्षा 5 की छात्रा आकृति पटेल, कक्षा 4 की प्रज्ञा गुप्ता, कक्षा 3 के शिवांश पटेल, कक्षा 2 की महिमा पटेल तथा कक्षा 1 की अम्बिका को अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पाने पर स्वर्ण-पदक, प्रशस्ति-पत्र और अघोरेश्वर भगवान राम मेधा छात्रवृत्ति का चेक (विद्यार्थी के एक सत्र के शिक्षण शुल्क का शत प्रतिशत) दिया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त बालक-बालिकाओं को भारतीय कुस्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह जी द्वारा प्रशस्ति-पत्र और गुरुपद संभव राम मेधा छात्रवृत्ति का चेक (विद्यार्थी के एक सत्र के शिक्षण शुल्क का साठ प्रतिशत) तथा तृतीय स्थान प्राप्त को प्रशस्ति-पत्र और माँ महा मैत्रायणी योगिनी मेधा छात्रवृत्ति का चेक (विद्यार्थी के एक सत्र के शिक्षण शुल्क का चालीस प्रतिशत) देकर पुरस्कृत व प्रोत्साहित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार सिंह जी ने सभी को धन्यवाद दिया । प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम का सञ्चालन विद्यालय के विजय प्रताप जी ने किया। धवाजारोहण कार्यक्रम का सञ्चालन अध्यापक ज्ञानेंद्र जी ने किया तथा समस्त कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार सिंह जी के नेतृत्व में सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने बहुत ही सुन्दर ढंग से संपन्न कराया

Related Articles

Back to top button