बीकेटी लखनऊ। नगर पंचायत इटौंजा अध्यक्ष अवधेश अवस्थी, अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण अवस्थी,, नगर पंचायत महोना, अध्यक्ष जिया शेख प्राथमिक विद्यालय, शिवपुरी अध्यापिका कुसुम लता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, राजापुर अध्यापिका हेमलता, पूर्व विद्यालय जमखनवा टीचर राकेश खन्ना ,इंटर कॉलेज मातेश्वरी विद्या मंदिर बेलवा, डीपीएस अकादमी इटौंजा, लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल इटौंजा, सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में 15 अगस्त हर्षोल्लास से मनाया गया।
डीपीएस अकेडमी इटौंजा मेला मैदान लखनऊ में “आजादी का अमृत महोत्सव के साथ 78 वें स्वतंत्रता दिवस को इटौंजा बाजार होते हुए तिरंगा यात्रा पूर्ण की।78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में “भारत माता पूजन” एवं ध्वज तोलन का कार्यक्रम संपन्न कर देव ग्रुप आफ़ कॉलेजेज के डायरेक्टर आशीष प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीयता ही हमारा पहचान है। इसके साथ ही डायरेक्टर ने अपने मुखारविंद से कहा कि हम सब का प्रथम नैतिक दायित्व है कि जीवन जीने के साथ-साथ राष्ट्रीयता का भाव हमेशा अपने अंदर रखना चाहिए। वहीं विद्यालय की प्रिंसिपल मीता चक्रवर्ती ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन हमारे लिए ही बल्कि पूरे देश के लिए एक पर्व है। हम आज जिस तरह अपने आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहें है यह क्षण सुखद अनुभूतियों का साक्षी है। इस कार्यक्रम में गणेश वंदना…देश रंगीला,ऐसा देश है मेरा,आरंभ है प्रचंड गानों पर की गई प्रस्तुतियां अत्यंत मनमोहक रही। विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता और आजादी पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसके माध्यम से बच्चों ने देश भक्ति की जो अलख जगाई उसकी प्रशंशा विद्यालय प्रांगण में मौजूद सभी लोगों ने बड़ी प्रसन्नता के साथ की। सभी बच्चे बधाई के पात्र है। इसी के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षकगण मौजूद रहें।
इसी संदर्भ में मातेश्वरी विद्या मंदिर बेलवा के प्रबंधक ने छात्र छात्राओं से कहा की भारत की आन बान शान को रखने वाले तिरंगा को अपने अपने घर में अवश्य फहराए। ये तिरंगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अमर शहीदों की गाथा का प्रतीक है। इसी क्रम में लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मांडवी त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं से कहा की जन-जन के मन में राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए।
इसी क्रम में इंदिरा प्रधान प्रतिनिधि अमित गुप्ता बाइक रौली निकल गईअमर शहीद राजा दिग्विजय सिंह स्मारक पर 78 वे गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर क्षत्रिय चेतना परिषद की संरक्षक कृष्ण कुमार सिंह ऊर्फ बाबू सिंह व विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला ध्वजारोहण के पश्चात विधायक घोषड़ा की पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के द्वारा दिया गया एक करोड़ रूपया मात्र टोकन है। राजा दिग्विजय सिंह स्मारक का विकास करना मेरे कार्यकाल का प्रमुख उद्देश्य है। इस अवसर पर अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे सुशील सिंह कमलेश सिंह राजबहादुर सिंह हिम्मत सिंह अंशमाली, अन्य लोग उपस्थित रहे।