पीलीभीत जिला कमांडेंट अंकिता श्रीवास्तब ने अपने कार्यलय में किया ध्वजारोहण उपस्थित रहा स्टाफ
पीलीभीत। जिले में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। इस अवसर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण के बाद विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पीलीभीत जिला कमांडेंट होमगार्डस अंकिता श्रीवास्तब ने अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया और समस्त जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरे लिए गौरव की बात है। कि पीलीभीत की धरती पर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य मिला है।पीलीभीत जिला कमांडेंट अंकिता श्रीवास्तब ने कहा कि हम सभी लोग बलिदानियों को याद रखते हुए इस आजादी की महत्ता को समझें और इसे अक्षुण्य बनाएं। साथ ही कहा कि अधिकार के साथ कर्तव्य का पालन बहुत जरूरी है। इसलिए जो जिस क्षेत्र में हैं।अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा से करे और पीलीभीत के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीलीभीत जिला कमांडेंट अंकिता श्रीवास्तब सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा हैं।