कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हड़ताल का आज छठा दिन

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के मामले को लेकर देशभर में आक्रोश है। मंगलवार को डॉक्टरों ने देशव्यापी हड़ताल की। दिल्ली एम्स समेत कई अस्पातालों के ओपीडी में काम बाधित रही। बुधवार को एम्स और FAIMA ने हड़ताल जारी रखने का एलान किया है।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन सहित अन्य रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने कहा कि जब तक चिकित्सा कर्मियों पर हमलों को रोकने के लिए केंद्रीय कानून लागू नहीं हो जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मामले की सीबाआई जांच शुरू हो चुकी है।

पीड़िता से मिली आईएमए की टीम
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की एक टीम बुधवार को 12 सदस्य पीड़िता के घर पहुंचे।

डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बने तभी हड़ताल होगा खत्म: आरडीए
एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. इंद्र शेखर प्रसाद ने कहा,”कोलकाता में जो हुआ, वह अपनी तरह की अकेली घटना नहीं है। देश में ऐसे कई मामले रोजाना हो रहे हैं। डॉक्टर होना सबसे महान व्यवसायों में से एक है, हम मंदिर जैसे माहौल में काम करते हैं, और अगर डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं, तो मरीज कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे?”

इंद्र शेखर प्रसाद ने आगे कहा कि जब तक हमें डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और अस्पतालों की सुरक्षा के लिए दीर्घकालिक और सख्त कानून का ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक हम अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।”

सिलचर मेडिकल कॉलेज ने अपनी एडवाइजरी रद्द कर दी
सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर जारी की अपनी एडवाइजरी को रद्द कर दिया है। दरअसल, कोलकाता के अस्पताल में हुए जघन्य अपराध को लेकर (SMCH) के अधिकारियों ने महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर एक निर्देश जारी किया था, जिसकी काफी आलोचना हुई।

सीएम ममता बनर्जी इस्तीफा दें: सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा,”सीबीआई को अपनी पकड़ मजबूत करनी चाहिए और संदीप घोष (आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल), डॉ एसपी दास (सीएम के निजी चिकित्सक) और विनीत गोयल (कोलकाता सीपी) को हिरासत में लेना चाहिए।

सुवेंदु अधिकारी ने आगे सवाल पूछा कि सुशांत रॉय और डॉ अभिक 9 अगस्त को वहां क्यों गए थे? सबूत नष्ट करने के लिए? सीबीआई को तुरंत कदम उठाने चाहिए, अन्यथा जरूरत पड़ने पर राज्य के लोग अपनी आवाज उठाएंगे। भाजपा सीएम ममता बनर्जी का इस्तीफा चाहती है, वह स्वास्थ्य और गृह विभाग संभालती हैं।”

सबूतों को सीबीआई दफ्तर लाया गया
वारदात से जुड़ी सभी दस्तावेजों को बंगाल पुलिस ने सीबीआई को सौंप दी है। बुधवार को कोलकाता के सीबीआई दफ्तर (सीजीओ कॉम्पलेस) में सभी सबूत लाए गए। वहीं, आरोपी संजय रॉय को भी पुलिस सीजीओ कॉम्पलेस लेकर आई।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन का आज छठा दिन
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टरों और छात्रों के विरोध प्रदर्शन का आज छठा दिन है।

डॉक्टरों के प्रदर्शन में शामिल होंगे टीएमसी सांसद
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा है कि वह भी डॉक्टरों की हड़ताल में शामिल होने जा रहे हैं। सुखेंदु के एलान के मुताबिक वह आज (बुधवार) हड़ताली डॉक्टरों के हड़ताल में शामिल होंगे।

सुखेंदु ने कहा,”मैं प्रदर्शनकारियों को ज्वाइन करने जा रहा हूं। क्योंकि मेरी भी लाखों बंगाली परिवारों की तरह एक बेटी और छोटी पोती है। हमें इस मौके पर उठ खड़ा होना चाहिए। महिलाओं के खिलाफ क्रूरता बहुत हो चुकी है।”

अस्पताल कॉम्पेलेक्स की जांच में जुटी सीबीआई
सीबीआई टीम के सदस्य पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है और दिल्ली से एक विशेष चिकित्सा और फोरेंसिक टीम भेजी है।

Related Articles

Back to top button