रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 90 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रशासनिक और पुलिस आब्र्जर की पोस्टिंग कर दी है। इनमें से पहले चरण के जिन 20 सीटों पर चुनाव होने हैं, वे आब्जर्बर अपने-अपने विधानसभा सीटों पर पहुंच कर कामकाज संभाल लिया है। बची 70 सीटों के आब्जर्बर 30 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे। इस बार महत्वपूर्ण यह है कि जहां जरूरत नहीं है वहां दो-दो, तीन-तीन विधानसभा सीटों के लिए एक-एक आब्जर्बर की नियुक्ति की गई है। मसलन, जशपुर की तीन सीटों के लिए एक प्रशासनिक आब्जर्बर बनाया गया है। इसीलिए 90 सीटों के लिए 63 आईएएस आब्जर्बर और 33 आईपीएस आब्जर्बर अपाइंट किए गए हैं। आईएएस में 2004 बैच से लेकर 2013 बैच तक के अफसरों को प्रेक्षक बनाया गया है।