हमीरपुर : रघुनंदन सिंह आइटीआइ में आयोजित किए गए रोजगार मेले में फिटर व इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय के 37 छात्रों का चयन हुआ। मल्टीनेशन कंपनी लावा सेक्टर 63 नोएडा मोबाइल टेबलेट निर्माता कंपनी ने छात्रों का साक्षात्कार कर उनका चयन किया।
कंपनी के प्लेसमेंट अधिकारी अश्वनी जैसवाल ने बताया कि कंपनी ने संस्थान की लैब वर्कशाप प्रशिक्षण इत्यादि को देखते हुए प्रत्येक वर्ष छात्रों को लेने का निश्चिय किया है। मल्टीनेशन कंपनी लावा प्लेसमेंट अधिकारी अश्वनी जैसवाल ने बताया कि आजकल एनसीवीटी पोर्टल से सभी आइटीआइ की जानकारी मिल जाती है। हम उन्हीं आइटीआइ में जा रहे है। जिनकी ग्रेडिंग आठ से ऊपर पाई गई। इसी आधार पर कंपनी द्वारा इस संस्थान को चुना गया। संस्थान के प्रधानाचार्य द्रवेश ने बताया कि इस बार दूसरे आइटीआइ के छात्रों को भी रोजगार मेले में शामिल होने का अवसर मिला था। जिसमें बांदा कानपुर, कानपुर देहात, महोबा, औरैया से भी लगभग 63 छात्रों ने भाग लिया। जिनमें से 37 छात्रों को रोजगार मिला। संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि 2018 से 2023 तक के जो भी छात्र रोजगार नही पा पाए या किसी कारणवश नौकरी छोड़कर घर में बैठे हैं। उन सभी को नौकरी दिलवाने का लक्ष्य है।