तिलोई अमेठी। सोमवार को पछुआ हवा में अग्निदेव ने किसानों की फसलों पर जमकर तांडव मचाया बिजली की शार्ट सर्किट से तीन किसानों का 62 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई किसानों की सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने नहीं पहुंच पाई किसानों ने भीषण आग बुझाने का काम किया मिली जानकारी के अनुसार तिलोई तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जायस थाना क्षेत्र के नवाज तडिया गांव में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग गेहूं के खेत तक पहुंच गई। जिससे 62 बिसुवा गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
सोमवार को दिन में करीब दो बजे आग लगने के बाद गांव के लोग जुट गए। बाल्टियों में भरकर व अन्य साधनों के प्रयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ। पंपिग सेट के माध्यम से लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच कासिम 25 बिसवा सुबेदार 22 बिस्वा सिराज 15 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को घटना की सूचना दी। लेकिन ढाई घंटे बीतने के बाद तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची। जिससे लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली। ग्रामीण यदि एकजुट होकर आग पर काबू नहीं पाए होते तो काफी क्षति हो सकती थी। फायर ब्रिगेड के न पहुंचने से लोगों में गुस्सा है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार प्रशासन से मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यदि गांव के लोग आग को आग बढ़ने से रोक नहीं पाते तो सैकड़ों लोगों की गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती। वहीं हल्का लेखपाल ने बताया की आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड को पहुंचने का निर्देश दिया गया था। लेकिन उससे पहले ही गांव के लोग आग पर काबू पा लिए थे। किसानों के नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। किसानों ने आक्रोशित होकर कहा कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई।