मुरादाबाद में 6 दिन स्कूल बंद

मुरादाबाद में अब कांवड़ यात्रा के चलते सभी स्कूलों-कॉलेजों में 6 दिन का अवकाश रहेगा। कांवड़ियों की भीड़ की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने 10 व 12 अगस्त एवं 17 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। इसके अलावा 11 और 18 को रविवार व 19 का रक्षा बंधन है। पहले सिर्फ कक्षा एक से आठवीं तक का अवकाश था। इसे संशोधित किया गया है।

आज शनिवार 10 अगस्त और चौथे सोमवार को इस बार भी काफी संख्या में कांवड़ियों के गुजरने की संभावना है। इसी के चलते रामपुर रोड, दिल्ली रोड और कांठ रोड के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। इन दिवसों पर काफी संख्या में कांवड़ियों की आने की संभावना है। जिसके चलते यातायात प्रभावित रहेगा।

शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के अलावा सभी कोचिंग संस्थान, चिकित्सा शिक्षा और अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया है। 10 को शनिवार और 12 को सोमवार पर छुट्टी है 11 को रविवार है। इसी तरह 17 को सावन का अंतिम शनिवार और 18 को रविवार का अवकाश है। 19 को रक्षा बंधन के चलते सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

Related Articles

Back to top button