जोधपुर शहर के रातानाडा स्थित भास्कर चौराहा के समीप महावीर कॉलोनी में रहने वाले एक वृद्ध से धन दोगुना करने के नाम पर 67.5 लाख की ठगी किए जाने का केस दर्ज हुआ है। साल 2020 से लेकर सितंबर 2023 के बीच रकम को लिया गया। मगर ना तो धन लौटाया और ना ही मुनाफा दिया गया। आरोपी अब फरार हो गया। पीडि़त ने अपनी दो बेटियों का पैसा कंपनी में लगाया था। रातानाडा पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
भास्कर चौराहा महावीर कॉलोनी निवासी कंवरीराम पुत्र श्रीराम जांगिड़ की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उनके दो बेटियां और संयुक्त परिवार है। रातानाडा लोको रोड पर ही मोहनसिंह नाम का शख्स अपनी एक कंपनी एसएमएल ग्रुप चलाता था। वह वर्ष 2020 में उनके पास में अपनी कंपनी का पेंफलेट लेकर आया था और बताया कि वह कंपनी का संचालन खुद करता है और कंपनी में इंवेस्ट करने पर उनकी धन राशि एक साल में दोगुनी होने के साथ अच्छा मुनाफा मिल जाएगा। पहले मुनाफा आएगा फिर 75 फीसदी रकम स्वत: बैंक में आ जाएगी। इस पर पीडि़त कंवरीराम उसके बातों में आ गए और अपने दो बेटियों के बैंक खातों से अलग अलग चैक देकर तकरीबन 67.5 लाख रुपए लगा दिए। आरोपी ने कंपनी को बीमा योजना की तरफ गारंटी दी थी। इसके लिए उसने बाद में बांड आदि भरवाए और हस्ताक्षर करवाए। मगर जब बाद में फायदा होते नहीं दिखने पर वह टालमटोल जवाब देने लगा। फिर दो चेक भी रकम वापसी के दिए मगर वे अनादरित हो गए। आरोपी सितंबर 23 के बाद से फरार हो गया। रातानाडा पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है।