विसर्जन यात्रा के साथ तीन दिवसीय महोत्सव का हुआ समापन
मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद के मोहल्ला शीतला टोला स्थित ऐतिहासिक माता शीतला देवी मन्दिर में चल रहे तीन दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का रविवार को ज्योति विसर्जन यात्रा के साथ ही समापन किया गया। इससे पूर्व शनिवार को 551 कन्याओं का पूजन कर उन्हें जिमाया गया। फिर भव्य भण्डारें का आयोजन किया गया। जो देर रात तक निरंतर चलता रहा।
श्री शीतला माता मन्दिर जीर्णोद्धार सेवा समिति के भईयालाल कश्यप, अरूण,नन्दी महाराज, सन्तोष राठौर,सुरेश कश्यप, सोहनलाल, हरिश्चंद्र गौतम आदि ने बताया कि आश्विन माह के नवरात्रों में यह महोत्सव मनाया जाता है। पहले दिन ज्योति कलश शोभा यात्रा फिर कन्या पूजन एवं भव्य भण्डारा और महोत्सव के अन्तिम ज्योति विसर्जन यात्रा का आयोजन कर मां भगवती से सर्व कल्याण की कामना की जाती है। इस भव्य भण्डारें में क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं।