153वीं बटालियन के 5 जवान आईईडी विस्फाेट में हुए घायल, सभी जवान खतरे से बाहर

बीजापुर। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र अंर्तगत चिन्नागेलूर कैम्प से सीआरपीएफ के जवान आज सुबह एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। इस दौरान कैम्प से करीब 350 मीटर की दूरी पर नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी काे सीआरपीएफ के जवान बरामद कर निष्क्रिय कर रहे थे। बताया गया कि इसी दाैरान उसमें अचानक विस्फाेट हाे गया। इसमें ये जवान विस्फाेट की चपेट में आ गए। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने इसकी पुष्टि की है।

इसमें 153वीं बटालियन के 5 जवान एसी साकेत, इंस्पेक्टर संजय, सिटी/डीएच पवन कल्याण, सिटी/जीडी लोचन मोहता और सीटी/जीडी डुले राजेन्द्र घायल हुए हैं। सभी जवानों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के उपरान्त जिला मुख्यालय लाया गया है। आईईडी विस्फाेट में घायल सभी 5 जवानों को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉटर से रायपुर भेजा जा रहा। फिलहाल सभी जवानों की स्थिति सामान्य है।

Related Articles

Back to top button