लखनऊ। लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां वर्षो पुरानी बनी आलमबाग रेलवे कालोनी में एक मकान की छत गिर गयी है. मकान का छत गिरने से 3 बच्चों समेत पांच की मौत की सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि इस घटना में रेलवे कर्मचारी सतीश चन्द्र, उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार यह कॉलोनी आलमबाग के आनन्द नगर फतेह अली चौराहे के किनारे बनी है. घटना के बाद मौके पर पुलिस व फायर टीम पहुंच गई है. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. वहीं इस घटना के बाद से मौके पर चीख-पुकार मच गयी, लोग इधर-उधर भागने लगे.
इस हादसे में रेलवे कर्मचारी सतीश चंद्र (40) उनकी पत्नी सरोजनी देवी (35) पुत्र हर्षित (13) पुत्री हर्षिता(10)पुत्र अंश(5) की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को मलबे में से निकाल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इसके अलावा वहां पर अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार का निर्देश दिया है.