5 करोड़ लेकर फरार हुआ पति, थाने में महिला ने पी लिया जहर

गुजरात की रहने वाले एक महिला ने ओडिशा के भद्रक जिले के एक थाने के अंदर फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसके साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करके उसे छोड़ दिया है. इस संबंध में उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. जिसके बाद उसने थाने में ही सुसाइड की कोशिश की थी.

महिला के फिनाइल पीने के बाद पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला अहमदाबाद की एक आईटी कंपनी की मालकिन थी. इस दौरान उसे कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी मनोज से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. मनोज ने अपनी पत्नी को नरसिंहपुर में बिजनेस शुरू करने के लिए राजी कर लिया था.

5 करोड़ लेकर फरार हुआ पति
महिला ने पति का बिजनेस शुरू करवाने के लिए अपनी प्रॉपर्टी और कंपनी को गिरवी रखकर पिता को पांच करोड़ रुपये दिये थे. महिला का आरोप है कि 5 करोड़ मिलने के बाद पति पैसे लेकर फरार हो गया. महिला ने तीन महीने पहले पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन महिला का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. पुलिस की लापरवाही को देखते हुए महिला ने ओडिशा के बोनठ थाने में ही फिनाइल पी लिया था.

पति की तलाश में जुटी पुलिस
महिला को फिनाइल पीता देख थाने में हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मी ने तुरंत महिला को भद्रक जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है. बोनथ पुलिस स्टेशन प्रभारी ने बताया कि आरोपी मनोज की तलाश की जा रही है. उसे पकड़ने के लिए एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर की विशेष टीम बनाई गई है. पुलिस की यह टीम कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है, लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस निरंतर आरोपी को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है.

Related Articles

Back to top button