गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय को ‘राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय’ श्रेणी में 47वां स्थान

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित एनआईआरएफ ‘इंडिया रैंकिंग 2024′ के 9वें संस्करण में’ मिला स्थान

फार्मेसी श्रेणी में 55वां स्थान, प्रबंधन श्रेणी में 101-125वां स्थान व देश में विश्वविद्यालय श्रेणी में 101-150वां स्थान मिला

हिसार। यहां का गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अपनी पहचान मजबूत कर रहा है। विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) इंडिया रैंकिंग 2024 की राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय श्रेणी में 47वीं रैंक हासिल की है। यह विश्वविद्यालय के लिए एक अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि है।

भारत सरकार के भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित एनआईआरएफ ‘इंडिया रैंकिंग 2024’ के 9वें संस्करण को सोमवार शाम को जारी किया गया। यह रैंकिंग केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में घोषित की। इस रैंकिंग में गुजविप्रौवि को फार्मेसी श्रेणी में 55वीं रैंक, प्रबंधन श्रेणी में 101-125 रैंक और भारत में विश्वविद्यालय श्रेणी में 101-150 रैंक बैंड मिला है।

इस रैंकिंग में सभी राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस उपलब्धि के लिए पूरे विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी है। उन्होंने विशेष रूप से भारत में पहली बार शुरू की गई ‘राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय’ श्रेणी में देश भर के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों में स्थान हासिल करने के लिए सभी हितधारकों को बधाई दी है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित रैंकिंग आना शिक्षकों, गैर शिक्षक कर्मचारियों तथा अन्य हितधारकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट प्रयासों का परिणाम है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि एनआईआरएफ-इंडिया रैंकिंग 2024 में कुल 6517 विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों ने भाग लिया और इन संस्थानों द्वारा कुल 10845 आवेदन प्रस्तुत किए गए। प्रो. बिश्नोई ने यह भी बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी यह एनआईआरएफ-इंडिया रैंकिंग 2024 शिक्षण, अधिगम एवं संसाधन (टीएलआर), अनुसंधान एवं व्यावसायिक अभ्यास (आरपीपी), स्नातक परिणाम (जीओ), आउटरीच एवं समावेशिता (ओआई) तथा सहकर्मी धारणा (पीपी) सहित पांच व्यापक मापदंडों पर आधारित है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय को मूल्यांकन व मान्यता के चौथे चक्र में नैक से ‘ए+’ ग्रेड प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय का स्कोपस एच-इंडेक्स बढ़कर 124 हो गया है, जिसमें कुल 96368 उद्धरण हैं तथा औसत पेपर उद्धरण 21.43 है, जो क्षेत्र में सर्वाधिक हैं।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में विश्वविद्यालय को लगातार मिल रही मान्यता के लिए विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को बधाई दी। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आशीष अग्रवाल व उप निदेशक प्रो. कश्मीरी लाल ने भी एनआईआरएफ-इंडिया रैंकिंग-2024 के लिए विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button