दो फरियादियों को मिला मौके पर न्याय,
भरथना,इटावा। एक समस्या की कई बार शिकायत आना सम्बन्धित विभागीय कर्मचारी की उदासीनता को दर्शाता है। अतः सम्बन्धित कर्मचारी समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय रहते हरसम्भव जल्द से जल्द निस्तारण करें। हालंाकि समाधान दिवस में 40 फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र सौंपकर समस्या निस्तारण की गुहार लगायी। जिसमें ए0डी0एम0 की अध्यक्षता में मौके पर दो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया।
यह निर्देश शनिवार को स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने मौजूद विभिन्न विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये। उन्होंने कहा कि फरियादियों द्वारा प्रार्थन पत्र सौंपते समय जानकारी दी जा रही है कि इससे पूर्व भी उक्त समस्या के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों को अवगत कराया गया, किन्तु कोई कार्यवाही न होने के चलते उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने पर मजबूर होना पड रहा है। समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र के ग्राम पीपरीपुर पचार निवासी लज्जावती पत्नी स्व0 हरगोविन्द ने भूमि पर जबरन अवैध कब्जा करने के प्रयास को रोके जाने, क्षेत्र के ग्राम निवाडीकलां निवासी सुनीता देवी पत्नी सुरेन्द्र कुमार ने दबंगों द्वारा आवासीय प्लाट पर जबरन कब्जा करने के प्रयास को रूकवाये जाने, पूर्व सभासद निहालुद्दीन ने हाईमास्क लाइटों को सही करवाने, सभासद नूरबानो ने नाला निर्माण कराये जाने, विरौंधी निवासी विनय अवस्थी ने मा0 न्यायालय में विचाराधीन व निर्माण पर रोक के बाबजूद विपक्षियों द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए कराये जा रहे निर्माण को रूकवाये जाने सहित 40 फरियादियों ने विभिन्न विभागों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर समस्या निस्तारण की गुहार लगायी। जिसमें सबसे अधिक राजस्व, बिजली विभाग की समस्यायें आयीं। वहीं तहसीलदार राजकुमार सिंह ने बताया कि आलाधिकारियों की मौजूदगी में दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, अधीक्षक डा0 अमित दीक्षित, एस0डी0ओ0 लव वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।