सहायक निदेशक मत्स्य सम्पदा ने प्रथम कार्यवाही को करते हुए करते हुए जिले पर किया संबद्ध
सीतापुर । ख़बर प्रकाशन के बादव विभागाध्यक्ष के द्वारा
प्रथम कार्यवाही को करते हुए करते हुए पवन यादव को जिले पर किया संबद्ध।
बताते चले कि तहसील महमूदाबाद क्षेत्र कि विकास खण्ड रामपुर मथुरा की ग्राम पंचायत गोंडा देवरिया निवासी रमा सिंह पत्नी विजय कुमार सिंह के द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर को गवाहों सहित शपथ पत्र के साथ शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया था कि वर्ष 2023 -24 में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत निजी भूमि पर नए तालाब का निर्माण कराने एवं प्रथम वर्ष निवेश परियोजना के लिए आवेदन किया था । जिसकी ऑनलाइन आवेदन संख्या 127317/23-24/पी एम एम एस वाई /01/एस 0 टी0 पी0 है । पीड़िता को योजना द्वारा जारी चयन पत्र 8 सितंबर 2023 को प्राप्त हो चुका है । चयन पत्र प्राप्त होते ही पीड़िता द्वारा तहसील महमूदाबाद प्रभारी पवन यादव से सम्पर्क कर तालाब निरीक्षण के लिए अनुरोध किया। जिस पर तहसील प्रभारी पवन यादव द्वारा कहा गया कि आप हमें महमूदाबाद लेने आ जाये । पीड़िता द्वारा तहसील प्रभारी को तालाब निरीक्षण के लिए एक मोटरसाइकिल भेजी जिससे आकर निरीक्षण कर सके ।
जिस पर तहसील प्रभारी पवन यादव ने आने से इनकार कर दिया बोले धूप अधिक है ।
कार लेकर आये तालाब निरीक्षण करना था इसीलिए पीड़िता द्वारा पुनः कार की व्यवस्था कर तहसील प्रभारी के पास भेजा जिससे तालाब का निरीक्षण हो सके ।
कार भेजने के बाद तहसील प्रभारी पवन यादव आये और निरीक्षण कर उचित कार्यवाही पूर्ण करते हुए पीड़िता के पति विजय कुमार सिंह से घटना स्थल पर मौजूद नितिन कुमार उद्रेन कुमार व अन्य कार्य कर रहे मजदूरों के सामने कहा कि हम एक तालाब पर कुल का 30 प्रतिशत लेते है ।आप आसपास के जो लोग कार्य करा चुके है जानकारी ले सकते है जोकि ऊपर तक अधिकारियों में जाता है । अगर 30 प्रतिशत देना है तो कार्यवाही पूर्ण करें अन्यथा कार्य नही हो पायेगा । जो भी दौड़ भाग करना हो कर ले ।
जिस पर पीड़िता के पति ने कमीशन देने से मना करते हुये कहा हम कमीशन नही देंगे । अगर हमे कमीशन न देना पड़े तो मानक अनुसार मॉडल तालाब का निर्माण कराया जा सकता है जिससे कई किसानों को लाभ व रोजगार मिल सकता है । इस पर भड़कते हुए तहसील प्रभारी पवन यादव ने कहा हमे जल्द तहसील जाना है भेजवा दे ।
जिलाधिकारी के साथ बैठक है । रास्ते में तहसील प्रभारी द्वारा ड्राइवर से कहा गया कि जो व्यक्ति रास्ते का खर्च 1000 व 2000 रुपये नहीं दे सकता । वह 30% कमीशन क्या देगा यह फाइल नहीं हो सकती तहसील प्रभारी के हताश पीड़ित द्वारा जनपद पर सहायक निदेशक से संपर्क किया वहां भी मात्र आश्वासन दिया गया और कहा गया यह कार्य तहसील प्रभारी द्वारा ही होगा सम्पर्क करें ।
तहसील प्रभारी द्वारा फोन नहीं रिसिब किया जाता ।
उक्त प्रकरण प्रकाश में आने से शिकायत कर्ता की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सहायक निदेशक मत्स्य सम्पदा सीतापुर संजय कुमार ने प्रथम कार्यवाही को करते हुए पवन कुमार यादव को कार्य क्षेत्र महमूदाबाद से पदमुक्त करते हुए जिले पर
संबद्ध किया गया साथ कि की गई शिकायत की जाँच टीम गठित आख्या पर उचित कार्यवाही की जाने की बात कही है