सीतापुर। सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर कमलापुर के सिंह ढाबा के पास एंबुलेंस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस सवार तीन की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मरने वालों में दो लखीमपुर तथा एक सीतापुर जिले का है। जबकि रायबरेली निवासी चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
तामसेनगंज सीतापुर निवासी किरन पत्नी किशोरीलाल लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं। उनको परिवारजन एंबुलेंस से घर सीतापुर लेकर जा रहे थे। सुबह चार बजे हाईवे पर सिंह ढाबा के पास एंबुलेंस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई।
हादसे में तीन की मौत
हादसे में एंबुलेंस सवार लखीमपुर के खमरिया निवासी रवि पुत्र ढोड़े, तामसेनगंज सीतापुर निवासी किरन पत्नी किशोरीलाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि तामसेनगंज निवासी सूरज पुत्र किशोरीलाल, लखीमपुर के खमरिया हलुआपुर निवासी गुड्डी पत्नी शत्रोहन, चालक रायबरेली जिले के थाना गुरबक्स के लब्दई का पुरवा निवासी सूरज पुत्र मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां गुड्डी देवी की भी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष कमलापुर कृष्णबली सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार एंबुलेंस ट्रक में पीछे से टकराई है। जिसमें दो महिला व एक युवक की मौत हुई है। जबकि दो घायल हैं। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश कराई जा रही है।