घाघरा नदी में डूबे 5 बच्चों में 3 शव बरामद, दो की तलाश जारी

  • पीड़ित परिवारों में छाया मातम, डीएम एसपी कर रहे मामले की निगरानी

बाराबंकी। जिले में शनिवार को घाघरा नदी में डूबे 5 बच्चों में तीन के शव बरामद कर लिए गए। लेकिन हादसे में दो युवक गहरे पानी में चले गए। जिन्हें पिछले 20 घंटे से लगातार गोताखोर खोजने का प्रयास कर रहे है। लेकिन उन्हें अभी सफलता नहीं मिली है। वही इस पूरे मामले पर डीएम व एसपी भी निगरानी बनाए हुए है। जानकारी मुताबिक टिकैतनगर थाना के चिर्रा गांव के रहने वाले 15 वर्षीय अहमद रजा पुत्र शकील, 12 वर्षीय हमजा पुत्र शकील,12 वर्षीय शाफ अहमद पुत्र महमूद आलम और शाफ अहमद की खाला का लड़का 10 वर्षीय अमान और गांव से थोड़ी दूर स्थित घाघरा नदी में नहाने गए थे। जहां अचानक से चारों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख पास में गेहूं की मड़ाई कर रहा गांव का 26 वर्षीय नूर आलम ने बाइक लेकर नदी किनारे पहुंचा और जल्दी से कपड़े उतारकर बच्चों को बचाने नदी में कूद गया। जहां उसने दोनों बच्चों को पकड़ लिया। डूब रहे बच्चों का वजन ज्यादा होने से वह उन्हें बाहर नही ले पाया और नूर आलम भी डूबने लगा। यह नजारा जब कुछ ग्रामीणों ने देखा, तो वहां चीख पुकार मच गई। इसके बाद मौके पर देखते-देखते भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को बुलाकर डूबने वाले बच्चों की तलाश की। घंटो चले प्रयास के बाद तीन बच्चों के शव निकाल लिए गए। जबकि, नूर आलम और अमान की तलाश अभी जारी है। एसडीआरएफ और गोताखोर की टीमें लगातार दोनों बच्चों की तलाश कर रही है। लेकिन अभी दोनों बच्चों का कोई अता-पता नहीं चल सका है। जिससे दोनों बच्चों के परिवारों में मातम छाया हुआ है।

Related Articles

Back to top button