महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने पालघर में एक कार से 3 करोड़ 70 लाख रुपये किए बरामद

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है राज्य में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा ऐसे में चुनाव के ऐलान के साथ ही प्रदेश में अचार संहिता भी लागू है जिसके बाद तमाम जांच एजेंसियां और पुलिस राज्य में होने वाली हर गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है इस बीच चेकिंग के दौरान पुलिस ने पालघर में एक गाड़ी से तीन करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है

पुलिस के मुताबिक, पालघर के वाडा पाली मार्ग से विक्रमगढ़ की ओर जिसे देखकर कर पुलिस को शक हुआ इसके बाद कार को रुकवाकर कार चालक से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान संदेश बढ़ने पर कार को वाडा पुलिस स्टेशन लाया गया और जांच की गई जांच के दौरान कार में करीब तीन करोड़ 70 लाख रुपये बरामद हुए फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

मुंबई में मिले 2 करोड़ 30 लाख रुपये
वहीं मुंबई ने भी दो करोड़ से ज्यादा कैश के साथ 12 लोगों को हिरासत में लिया है जानकारी के अनुसार, एल.टी मार्ग पुलिस स्टेशन को खुफिया जानकारी मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से बड़ी मात्रा में कैश ले कर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और शहर के भुलेश्वर मार्केट, कालबादेवी से संदेह के आधार पर 12 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया

इसके बाद संदिग्धों को पहले पूछताछ के लिए मुंबादेवी पुलिस चौकी ले जाया गया, जिसके बाद नोडल अधिकारी सुरेश कांबले के नेतृत्व में 186-मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वायड टीम (FST) को तत्काल सूचना दी गई मामले की जानकारी मिलते ही ऑपरेशन को रिकॉर्ड करने के लिए फोटोग्राफरों के साथ तुरंत मौके पर टीम पहुंच गई

इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच करने लगी और हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की तलाशी लेने लगी इस दौरान पुलिस को उनके बैग से 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा रुपये मिले

Related Articles

Back to top button