2025 में सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे 3 चीफ जस्टिस

सुप्रीम कोर्ट के लिए साल 2025 अहम रहने वाला है. एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट के 7 जज इस साल रिटायर हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ देश को 3 चीफ जस्टिस मिलने वाला है. दरअसल, वर्तमान चीफ जस्टिस संजीव खन्ना मई में रिटायर हो जाएंगे. खन्ना के बाद बीआर गवई मुख्य न्यायाधीश बनेंगे, जो नवंबर 2025 तक पद पर रहेंगे.

नवंबर 2025 में चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी जस्टिस सूर्यकांत को मिलेगी. सूर्यकांत 2027 तक अपने पद पर बने रहेंगे. हालांकि, कोई बड़ा उलटफेर होता है तो इसमें बदलाव की संभावनाएं है.

सुप्रीम कोर्ट के ये 7 जज हो रहे हैं रिटायर
2025 में जस्टिस सीटी रविकुमार, जस्टिस हृषिकेश रॉय, चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी, जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस बीआर गवई (चीफ जस्टिस) बनकर रिटायर हो रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस समेत कुल 34 जज बनाए जा सकते हैं. वर्तमान में 33 पद ही भरे गए हैं. एक पद अभी रिक्त है. इन 7 पद के रिक्त होने से सरकार को इस साल कुल 8 पद सुप्रीम कोर्ट में भरने होंगे.

3 CJI, इनमें 2 का कार्यकाल 200 से कम दिन
इस साल देश को 3 चीफ जस्टिस मिलने जा रहा है. 2017 और उससे पहले 2014 में ऐसा हुआ था. इस बार जो 3 चीफ जस्टिस देश को मिल रहे हैं, उनमें से दो का कार्यकाल 200 से कम दिन है. मसलन, वर्तमान चीफ जस्टिस संजीव खन्ना करीब 185 दिन ही अपने पद पर रह पाएंगे.

इसके बाद जस्टिस बीआर गवई चीफ जस्टिस बनाए जाएंगे. गवई करीब 120 दिन तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे. गवई के बाद जस्टिस सूर्यकांत को चीफ जस्टिस बनने का मौका मिलेगा. सूर्यकांत का कार्यकाल एक साल से ज्यादा का रहने वाला है.

  1. 2017 में देश ने एक साथ 3 चीफ जस्टिस देखे थे. 2015 में चीफ जस्टिस पद पर नियुक्त टीएस ठाकुर 3 जनवरी 2017 को रिटायर हुए थे. ठाकुर के बाद जगदीश खेहर को मुख्य न्यायाधीश की कुर्सी मिली. खेहर अगस्त 2017 तक इस पद पर रहे. खेहर के बाद चीफ जस्टिस की कुर्सी दीपक मिश्रा को मिली. मिश्रा अक्टूबर 2018 तक चीफ जस्टिस रहे.
  2. 2014 में भी देश में 3 चीफ जस्टिस देखने को मिला था. जुलाई 2013 में चीफ जस्टिस पद पर नियुक्त पी सदाशिवम अप्रैल 2014 तक इस पद पर रहे. अप्रैल 2014 में राजेंद्र मल लोढ़ा को चीफ जस्टिस की कुर्सी मिली. लोढ़ा सितंबर तक इस पद पर रहे. लोढ़ा के बाद एचएल दत्तू चीफ जस्टिस बने, जो एक साल से ज्यादा अपने पद पर रहे.
  3. साल 2004 में भी 3 चीफ जस्टिस देखने को मिला. दरअसल, वीएन खरे 2002 में चीफ जस्टिस नियुक्त हुए थे, जो मई 2004 में रिटायर हो गए. खरे के बाद एस राजेंद्र बाबू को चीफ जस्टिस की कुर्सी मिली. वे 29 दिन ही चीफ जस्टिस रह पाए. उनके बाद आरसी लाहोटी चीफ जस्टिस बनाए गए.
  4. 2002 में देश में 4 चीफ जस्टिस देखने को मिला. 2001 में चीफ जस्टिस नियुक्त हुए एसपी भरुचा 2002 के मई में रिटायर हो गए. भरुचा की जगह वीएन कृपाल चीफ जस्टिस नियुक्त हुए. कृपाल नवंबर 2002 में रिटायर हो गए. इसके बाद गोविंद वल्लभ पटनायक चीफ जस्टिस नियुक्त हुए. वे 40 दिन तक ही चीफ जस्टिस रहे. पटनायक के बाद दिसंबर 2002 में वीएन खरे चीफ जस्टिस बने.
  5. 1998 में भी देश ने 3 चीफ जस्टिस देखा. 1997 में चीफ जस्टिस पद पर नियुक्त जगदीश शरण वर्मा जनवरी 1998 में रिटायर हो गए. उनकी जगह मदन मोहन पुंछी चीफ जस्टिस नियुक्त हुए. अक्टूबर 1998 में रिटायर हो गए, जिसके बाद आदर्श सेन आनंद भारत के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए.

Related Articles

Back to top button