-रक्षा सूत्र में बंधकर मजबूत व उन्नत राष्ट्र का निर्माण हो सके-रमेश तिवारी
शुक्लागंज, उन्नाव। सोमवार को गंगानगर स्थित विद्यालय गंगा प्रसाद महते सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में “रक्षा सूत्र निर्माण” कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के 276 छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया । इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने धागा , बिन्दी, मूंगा , मोती , रुई , पेपर द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर एवं आकर्षक राखियों का निर्माण किया । जिसमें सैनिक, तिरंगा ,प्यारा भैया , मयूर , फैमिली फ़ोटो आदि रंग बिरंगी राखियां आकर्षण का केंद्र रही । रक्षा सूत्र निर्माण कार्यक्रम की संयोजक आचार्या श्रीमती संध्या , श्रीमती सीमा , तथा निरीक्षण एवं निर्णायक के रूप में आचार्या अल्का , प्रीति , वर्षा ,अल्का एवं शिवानी साहू ने गहन निरीक्षण कर बहन शुभावरी वर्मा , वैष्णवी तिवारी ,अंशिका सिंह, महक शर्मा , प्रतिमा दीक्षित , अनन्या जायसवाल ,दिव्या अवस्थी , हर्षिका तिवारी , सृष्टि व भैयाओ में अक्षत वर्मा, विनायक, अभय कुमार , आदित्य तिवारी, शिवा वर्मा आदि को विजयी स्थान दिया ।
वही कार्यक्रम में छात्र- छत्राओं द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार की आकर्षक राखियों को देखकर आये हुए अभिभावकों ने छात्रों की कला , कल्पना को देखकर मुक्तकंठो से भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश तिवारी ने बताया कि राष्ट्रप्रेम की भावना से परिपूर्ण में रक्षा सूत्र देश की सुरक्षा में लगे सैनिको , चिकित्सको , बैंको , पोस्ट आफिस आदि विभिन्न सामाजिक संस्थानों को भेजी जायेंगी जिससे पूरा राष्ट्र सुरक्षा, एकता की रक्षा सूत्र में बंधकर मजबूत व उन्नत राष्ट्र का निर्माण हो सके ।