सटीएफ की गोली लगने से 25 हजार का इनामी घायल…

थाना खानपुर क्षेत्र के ग्राम ढकरोली रजवाहे पर गौतमबुद्धनगर एसटीएफ व खानपुर पुलिस द्वारा संयुक्त मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से 25 हजार का एक इनामी शातिर बदमाश घायल हो गया। उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ लेकर मौके से फरार हो गया।

बदमाश काफी समय से खानपुर थाने में दर्ज विद्युत तार चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा था। बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था। वहीं पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक चोरी की बाइक व तमंचा भी बरामद किया है।

एसटीएफ कर रही थी चेकिंग
स्याना सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि रविवार की देर रात्रि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ गौतमबुद्धनगर व थाना खानपुर पुलिस को टीम संयुक्त रूप से क्षेत्र के ग्राम ढकरोली रजवाहे पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध बाइक आती दिखाई दी।

पुलिसकर्मियों ने बाइक को रोकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार दो लोग बाइक को वापस मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने बाइक का पीछा किया, तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर किया। वहीं पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षा के लिए फायर किया गया। जिसमें एक बदमाश के पैर पर गोली लगने से वह घायल होकर मौके पर ही गिर गया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया।

दीपक पुत्र सुंदर के रूप में पहचान
सीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान जिला हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के ग्राम पारपा निवासी दीपक पुत्र सुंदर के रूप में की गई है। बदमाश के विरुद्ध बुलंदशहर सहित अन्य जनपदों में विद्युत तार चोरी व अन्य आपराधिक मामलों में लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

दीपक थाना खानपुर में दर्ज विद्युत तार चोरी के मुकदमे में काफी समय से वांछित चल रहा था। जिसको लेकर उसे पर 25 हजार का इनाम घोषित था। वहीं पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक चोरी की बाइक व तमंचा भी बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button