अलीगढ़। हरदुआगंज पुलिस ने रविवार को 50 कुंतल नकली देसी घी से लदी कैंटर गाड़ी जब्त की है। ये नकली देसी घी 25 ड्रमों में भरकर लाया गया था। घी को तालानगरी में खपाने जाने की संभावना जताई जा रही है।
हरदुआगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर नकली घी से लदे कैंटर को तालानगरी में पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसमें 25 ड्रम लदे थे। गाड़ी को सूरज निवासी सराय घासी सिकंदराबाद, बुलंदशहर चला रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चालक ने कैंटर के ड्रमों में देसी घी बताया। चालक घी को तालानगरी की किस फैक्ट्री में उतारने आया था, पूछताछ में वह गुमराह करता रहा। चालक पर मिले कागजात में सिकन्दराऊ का पता दर्ज था।
दादरी से गाड़ी में आए घी के ड्रम
चालक ने बताया कि दादरी से एक बड़ी गाड़ी में घी के सैकड़ों ड्रम भरकर आए थे। उसे अंकित भाटी नाम के व्यक्ति ने भाड़े पर बुलाया था। अलीगढ़ हाईवे के निकट ओवरब्रिज के पास बड़ी गाड़ी से कैंटर में 25 ड्रम लादकर उसे इधर भेजे दिया गया।
बिल्टी पर सिकन्दराऊ का पता दर्ज है तो चालक सूरज तालानगरी में किस फैक्ट्री का पता पूछता फिर रहा था, घी कैंटर में कहां लादा गया था, बड़ी गाड़ी कहां गई। इसकी जांच में पुलिस जुटी है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियेश कुमार ने टीम के साथ पहुंचकर घी के सैंपल लिए। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में घी नकली लग रहा है। वाकी जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।
कई जगह चल रहा घी पैकिंग का धंधा
तालानगरी में कई जगह घी बनाने का कारोबार हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक दोनों सेक्टरों में चार जगह घी का कारोबार चल रहा है। यहां विभिन्न बड़े ब्रांडों के डिब्बो में नकली घी भरकर आसपास के जिलों में भेजा जा रहा है। इस धंधे से जुड़े लोग नोएडा, दिल्ली से घी के ड्रम मंगवाकर अपने वहां पेकिंग कर बेच रहे है। एफएसडीए विभाग अंकुश नहीं लगा पा रहा है।
नकली नोटों के साथ तीन शातिर दबोचे
कस्बा की पैंठ में शनिवार को नकली नोटों के साथ महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार किए गए। तीनों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में राजू निवासी रामपुर, हाथरस, सुखबीर सिंह व सुधा निवासी नगला नीजरों थाना सिकंद्राराऊ, हाथरस हैं। पुलिस के अनुसार महिला दोनों युवकों को 500 का नोट बैग से निकालकर बाजार में चलाने को देती थी। वापस मिली रकम अपने पास रख लेती थी। तीनों ने नकली नोट चलाकर 10, 20, 50, 100, 200 के 17 हजार 820 रुपये असली कर लिए।
दुकानदारों को नकली नोटों की भनक लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही महिला भाग निकली। दोनों युवकों को पकड़ लिया गया। बाद में महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में 40 नोट 500 के मिले हैं। 17,800 असली बरामद हुए। युवकों से दो बाइक, चार मोबाइल मिले। जिसमें एक बाइक एटा से चोरी की बताई है। राजू के खिलाफ हाथरस, बदायूं, अलीगढ़ में कई मुकदमे हैं।