कांग्रेस पार्टी इस साल का स्थापना दिवस अपने नए मुख्यालय में मना सकती है. 24 अकबर रोड नहीं कांग्रेस मुख्यालय का नया अब 9A कोटला मार्ग होगा. पार्टी इसके लिए जरूरी सरकारी क्लियरेंस पाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस मुख्यालय का नाम इंदिरा भवन होगा. कांग्रेस का स्थापना दिवस 28 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है. इस साल पार्टी इंदिरा भवन में स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में है.
कांग्रेस मुख्यालय की नई बिल्डिंग बनकर पूरी तरह तैयार है. कांग्रेस मुख्यालय काफी समय पहले इस नए भवन में शिफ्ट होने वाला था लेकिन अलग-अलग कारणों से इसमें देरी होती रही. नए मुख्यालय की बिल्डिंग को बनाने का काम 2016 में शुरू हुआ लेकिन कई डेडलाइन बीत जाने के बाद अब एक नई तारीख सामने आ रही है.
कांग्रेस के नए ऑफिस में कई सुविधाएं
इससे पहले खबर थी कि इंदिरा गांधी की जयंती (19 नवंबर) को नए मुख्यालय का उद्घाटन होगा लेकिन कुछ जरूरी मंजूरी न मिलने की वजह से ऐसा न हो सका. कांग्रेस के नए ऑफिस में कांग्रेस अध्यक्ष और AICC महासचिवों के ऑफिस, अन्य अधिकारियों के लिए कमरे, कॉन्फ्रेंस रूम, लाइब्रेरी, रिसर्च सेंटर और फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के लिए जगह है.
24 अकबर रोड से जुड़ी कई यादें
कांग्रेस की 24 अकबर रोड से कई यादें जुड़ी हुई हैं. 1978 में कांग्रेस पार्टी के दो भागों में बंटने के बाद से यहां कांग्रेस का मुख्यालय रहा है. उस समय इंदिरा गांधी के करीबी सांसद जी वेंकटस्वामी ने अपना सरकारी घर 24 अकबर रोड पर ‘इंदिरा कांग्रेस’ के लिए दे दिया था. तब से पार्टी का मुख्यालय वहीं है.
28 दिसंबर को कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस
28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी का 140वां स्थापना दिवस है. 28 दिसंबर 1885 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी. इसके संस्थापक ए ओ ह्यूम थे. कांग्रेस पार्टी की स्थापना में ह्यूम के साथ 72 और सदस्य थे, जिन्होंने पार्टी की स्थापना में अहम भूमिका निभाई. वोमेश चंद्र बनर्जी को पार्टी का पहला अध्यक्ष नियुक्त गया. अब तक पार्टी को 56 अध्यक्ष मिल चुके हैं. 1885 में बनी पार्टी आज भले ही विपक्ष में है, लेकिन कभी इसका एकछत्र राज हुआ करता था. कांग्रेस पार्टी की कमान ज्यादा वक्त तक नेहरु-गांधी परिवार के पास ही रही है. मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष हैं.