“आपके मरने में बचे हैं सिर्फ 2 घंटे” – पाकिस्तानी एक्ट्रेस का जावेद अख्तर पर हमला, बोलीं: ये अल्लाह को नहीं मानते

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, जहां कई निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई. एक ओर जहां लोग गुस्से में हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार भी सख्त है. इस हमले के बाद बॉलीवुड सेलेब्स का भी गुस्सा फूटा था. जावेद अख्तर ने भी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी. साथ ही कहा था कि अब वक्त आ गया है कि भारत सरकार की तरफ से ठोस कदम उठाए जाए. अब इस स्टेटमेंट पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी का गुस्सा फूटा है. वो जावेद अख्तर पर काफी भड़कती नजर आ रही हैं.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने जावेद अख्तर को चुप रहने की नसीहत दी है. साथ ही कहती नजर आईं कि वो तो अल्लाह को नहीं मानते, लोग अच्छे हैं लेकिन यह सबकुछ खराब कर रहे हैं.

जावेद अख्तर पर भड़कीं बुशरा अंसारी
पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जहां वो जावेद अख्तर के बयान के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रही हैं. उन्होंने इस दौरान नसीरुद्दीन शाह का भी एग्जाम्पल दिया है. वो कहती हैं- ”सो कॉल्ड, उन्हें तो बहाना ही चाहिए था. उन्हें तो मकान किराए पर नहीं मिलता था. वहां जाकर पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं आप. दया करें, मरने में आपके 2 घंटे रह गए हैं. तबसे आप इतनी फिजूल बातें कर रहे हैं.” वो यहीं नहीं रुकी आगे कहा-

”इतना भी क्या लालच करना, चुप कर जाए आप. नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं न, वो भी चुप बैठे हैं. और भी लोग हैं चुप बैठे हैं न? जिसके दिल में जो है रख रहे हैं. ये तो अल्लाह को ही नहीं मानते, बाकी तो. माने या न माने हमें इससे क्या? इसका जवाब अल्लाह आपसे मांगेंगे. पाकिस्तान को यह करना चाहिए, वो करना चाहिए, कौन हैं यह लोग? ”

”एक दूसरे को भड़का रहे ये लोग”
इस दौरान एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि, ”यहां मुझे एक इंडियन लड़की मिली, इतने प्यार से मिली. लोग नहीं हैं बुरे, यह आप लोग भड़का रहे हैं सभी को, कर रहे हैं खराब”

जावेद अख्तर ने क्या कहा था?
दरअसल राइटर जावेद अख्तर ने कहा था कि कुछ पटाखे बॉर्डर पर छोड़ देने से कुछ नहीं हो पाएगा. पाकिस्तान के फौजी प्रमुख जैसे बड़बोले इंसानों को कड़ा जवाब मिलना चाहिए. साथ ही कहते दिखे थे कि भारत सरकार अब पाकिस्तान को सबक सिखाए.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button