
मौनी रॉय अपनी अपकमिंग हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ में ‘मोहब्बत’ नाम की भूतनी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और दमदार स्टंट्स की तैयारी की है।
स्टंट्स और शूटिंग का अनुभव
मौनी ने सोशल मीडिया पर फिल्म के स्टंट सीन की बिहाइंड द सीन झलकियां साझा की हैं। उन्होंने कहा, “45 रातों तक मैंने गुरुत्वाकर्षण (ग्रैविटी) के साथ डांस किया। एक बार में 10-11 घंटे लगातार। मैं और मेरा हार्नेस, जो पहले एक-दूसरे के खिलाफ थे, अब एक लय में आ गए हैं।”
पेड़ों की चोटी पर रातें
फिल्म की शूटिंग के दौरान मौनी ने कई रातें अकेले पेड़ों की चोटी पर बिताई। उन्होंने इस अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वह और उनके हार्नेस ने एक साथ काम करना सीखा और यह पूरी प्रक्रिया बहुत चुनौतीपूर्ण थी।
फिल्म देखने की अपील
मौनी ने अपने फैंस से एक अनोखे अंदाज में अपील की है कि वे 1 मई को ‘द भूतनी’ देखने सिनेमाघरों में जरूर जाएं, नहीं तो वह उन्हें “हमेशा के लिए परेशान कर देंगी।”
फिल्म की रिलीज डेट
पहले यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 1 मई, 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का प्रॉडक्शन दीपक मुकुट और संजय दत्त ने किया है, और कहानी सिद्धांत सचदेव ने लिखी है।
फैंस की प्रतिक्रिया
मौनी के इस पोस्ट पर फैंस ने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कुछ ने कहा कि मौनी के कारण ही वे यह फिल्म देखेंगे, जबकि कुछ ने मजाक में पूछा कि यदि वे फिल्म देखने न जाएं तो क्या मौनी उन्हें डराने आएंगी।