
गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुई एक दुखद घटना में एनएचएआई टीम के पेट्रोलिंग अफसर पवन कुमार की मौत हो गई। पवन कुमार और उनकी टीम फॉर्च्युनर कार को रास्ते से हटाने के लिए पहुंची थी, तभी एक मालवाहक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर में पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद, स्कॉर्पियो कार ने तेज रफ्तार में मालवाहक वाहन को हिट किया, जिससे स्कॉर्पियो में सवार तीन युवक घायल हो गए। उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार सुबह हुआ था, जब फॉर्च्युनर कार का टायर फटने के बाद वह अनियंत्रित होकर पलट गई थी। एनएचएआई की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी थी, तभी यह दुर्घटना हुई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और फॉर्च्युनर तथा मालवाहक वाहन के चालक की तलाश जारी है।