क्या आप बिना इंटरनेट टीवी देख सकते हैं? जल्द आ रहा है भारत का पहला D2M फीचर फोन!

मनोरंजन: अब लाइव टीवी और OTT कंटेंट देखने के लिए न इंटरनेट की ज़रूरत है, न वाई-फाई की। Lava और उसकी सहयोगी कंपनियाँ भारत में टेक्नोलॉजी की एक नई क्रांति ला रही हैं — D2M फीचर फोन के ज़रिए!

भारतीय मोबाइल निर्माता Lava ने Tejas Networks और Saankhya Labs (Free Stream Technologies) के साथ मिलकर देश का पहला D2M (Direct-to-Mobile) टेक्नोलॉजी से लैस फीचर फोन लाने की घोषणा की है। खास बात यह है कि इस फोन में आप बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के लाइव टीवी चैनल्स और OTT कंटेंट का मज़ा ले पाएंगे।

क्या है D2M टेक्नोलॉजी?

D2M यानी “Direct to Mobile” टेक्नोलॉजी उसी तरह काम करती है जैसे FM रेडियो—टेरेस्ट्रियल ब्रॉडकास्टिंग के ज़रिए। यानी टीवी सिग्नल सीधे आपके फोन तक एयरवेव्स से पहुँचेंगे, बिल्कुल रेडियो की तरह। न वाई-फाई, न डेटा प्लान—सीधा लाइव कंटेंट आपके हाथ में!

कैसा होगा यह नया D2M फोन?

चिपसेट: MediaTek MT6261

रिसीवर चिप: SL3000

डिस्प्ले: 2.8 इंच QVGA

बैटरी: 2200mAh

फीचर्स: लाइव टीवी, इमरजेंसी अलर्ट, GSM कॉलिंग (सिम जरूरी), इनबिल्ट एंटीना

Lava का कहना है कि यह डिवाइस खासतौर पर कम आय वाले वर्ग के लिए डिज़ाइन की गई है, ताकि वे भी बिना इंटरनेट खर्च किए डिजिटल कंटेंट का लाभ उठा सकें।

कब होगा लॉन्च?

इस इनोवेटिव फोन को मुंबई में आयोजित होने वाले WAVES 2025 इवेंट में पहली बार पेश किया जाएगा। हालांकि मार्केट लॉन्च से पहले कई स्तरों पर इसकी टेस्टिंग की जाएगी, इसलिए फोन को आम जनता तक पहुँचने में कुछ समय लग सकता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा में भी मददगार

कंपनी का कहना है कि आपात स्थिति में भी यह टेक्नोलॉजी लोगों तक ज़रूरी अलर्ट्स पहुँचाने में मदद कर सकती है। नेटवर्क बाधित होने की स्थिति में भी लोग सीधे अपने फोन पर महत्वपूर्ण सूचनाएं पा सकेंगे।

प्रतिस्पर्धा भी तैयार

Lava अकेली कंपनी नहीं है जो इस दिशा में काम कर रही है। HMD (Nokia स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी) भी एक D2M डिवाइस पर काम कर रही है। यानी आने वाले समय में यह तकनीक फीचर फोन मार्केट में नया ट्रेंड सेट कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button