
बांका (बिहार): प्रेम कहानी का ऐसा मोड़ शायद ही किसी ने देखा हो। एक युवक प्रेमिका से मिलने पहुंचा, पकड़े जाने के डर से भाग गया, और उसका दोस्त बना दूल्हा! यह अनोखा मामला बांका जिले के सदर थाना क्षेत्र के बोकनमा गांव में सामने आया है, जिसकी इलाके में खूब चर्चा हो रही है।
क्या है पूरा मामला?
चोराकोल गांव के कुंदन यादव का प्रेम-प्रसंग बोकनमा गांव की यशोदा कुमारी से चल रहा था। रविवार की रात कुंदन अपने चचेरे भाई पंकज और दोस्त फुलो कुमार के साथ बाइक से प्रेमिका से मिलने आया। कुंदन तो सीधे यशोदा से मिलने घर चला गया, जबकि पंकज और फुलो मंदिर के पास रुक गए।
ग्रामीणों को जब शक हुआ, तो उन्होंने शोर मचाया। यह सुनते ही कुंदन मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने फुलो और पंकज को पकड़ लिया। अगली सुबह पंचायत बैठी, लेकिन तब तक पंकज भी चुपके से फरार हो गया।
फिर क्या हुआ?
गांव की पंचायत ने जब देखा कि फुलो ही हाथ लगा है, तो उससे ही यशोदा की शादी करा दी गई। यही नहीं, इस शादी को कोर्ट में रजिस्टर भी करा दिया गया। पंचायत ने इसे ‘इज्जत का मामला’ बताया और जल्द फैसला ले लिया।
प्रेमी ने किया था मोबाइल गिफ्ट
बताया जा रहा है कि कुंदन और यशोदा के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हाल ही में कुंदन ने उसे एक महंगा मोबाइल गिफ्ट किया था। यह मोबाइल यशोदा के भाई ने देख लिया, जिससे प्रेम संबंध का राज खुल गया। और फिर जो हुआ, वो अनोखा ही था।
क्या सीख?
बिहार की इस घटना ने पंचायतों की त्वरित न्याय प्रक्रिया और ग्रामीण परंपराओं को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। प्रेम कहानी की ऐसी परिणति सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।