
अक्षय कुमार और आर. माधवन की फिल्म केसरी 2 सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से बेहतरीन रिव्यूज़ मिले हैं। खास बात यह है कि फिल्म की कमाई में अब लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है।
सी शंकरन नायर की कहानी पर आधारित है फिल्म
केसरी 2 में अक्षय कुमार ने फेमस एडवोकेट सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है। उनके साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन भी अहम किरदारों में नजर आए हैं। अनन्या का सीरियस रोल दर्शकों को खासा पसंद आया है।
दूसरे शनिवार को हुई 7 करोड़ की कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन यानी दूसरे शनिवार को करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई की। अगर ये आंकड़ा बरकरार रहता है, तो फिल्म की कुल कमाई 57.15 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।
अब तक की कुल कमाई पर एक नजर:
Day 1: ₹7.75 करोड़
Day 2: ₹9.75 करोड़
Day 3: ₹12 करोड़
Day 4: ₹4.5 करोड़
Day 5: ₹5 करोड़
Day 6: ₹3.6 करोड़
Day 7: ₹3.5 करोड़
Week 1 Total: ₹46.1 करोड़
Day 8: ₹4.05 करोड़
Day 9 (Estimate): ₹7 करोड़
Grand Total (अब तक): ₹57.15 करोड़ (अनुमानित)
थिएटर विजिट और रियल-लाइफ मुद्दों पर बात
शनिवार को अक्षय कुमार और आर. माधवन थिएटर में पहुंचे और फैंस से मुलाकात की। इस दौरान अक्षय ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा भी की।फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर स्थिरता के साथ आगे बढ़ रही है। अब सबकी नजरें वीकेंड के फाइनल कलेक्शन और अगले हफ्ते की ग्रोथ पर टिकी हैं।