
इमरान हाशमी स्टारर ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म एक रियल लाइफ बीएसएफ हीरो नरेंद्र नाथ दुबे की कहानी पर आधारित है, जिसमें आतंकवादी गाजी बाबा के एनकाउंटर मिशन को दिखाया गया है।
हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ऐसे वक्त में रिलीज किया गया जब दो बड़ी फिल्में – सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 पहले से ही थिएटरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इस टक्कर का सीधा असर ग्राउंड जीरो की कमाई पर पड़ा है।
अब तक की कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के अनुसार:
पहले दिन की कमाई: ₹1.15 करोड़
दूसरे दिन (सुबह 10:25 तक): ₹1.78 करोड़
कुल कलेक्शन अब तक: ₹2.93 करोड़
ये आंकड़े फिलहाल शुरुआती हैं और दिन के अंत तक इनमें बदलाव संभव है।
फिल्म का बजट और टक्कर
ग्राउंड जीरो का बजट लगभग ₹50 करोड़ है। वहीं, जाट का बजट ₹100 करोड़ और केसरी 2 का बजट ₹150 करोड़ के करीब बताया गया है। कम बजट होने के कारण ग्राउंड जीरो को एक फायदा जरूर मिल सकता है, लेकिन साथ ही फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज़ और भारी कॉम्पिटिशन से नुकसान उठाना पड़ रहा है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि पहले वीकेंड के अंत तक ग्राउंड जीरो अपने लिए बॉक्स ऑफिस पर कोई जगह बना पाती है या नहीं।