
बीकानेर: राजस्थान पुलिस ने शनिवार को बीकानेर संभाग के चार जिलों- बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू- में जबरदस्त कार्रवाई की। एक साथ 1500 से ज्यादा संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई और पुलिस ने 446 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक इनामी बदमाश भी शामिल था।
क्या हुआ इस ऑपरेशन में?
राजस्थान पुलिस ने बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश के नेतृत्व में यह मेगा ऑपरेशन चलाया। 1401 पुलिसकर्मियों और 287 टीमों ने एक साथ 1516 ठिकानों पर कार्रवाई की। होटल, ढाबे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मुसाफिरखाने, और अन्य संदिग्ध ठिकानों पर किए गए इस ऑपरेशन से अपराधियों के होश उड़ गए।
पुलिस की कार्रवाई का असर
पुलिस ने 120 से ज्यादा वारंट वाले अपराधियों को पकड़ा और नशे के कारोबार, जुआ, हथियार तस्करी और गैंगस्टर्स पर शिकंजा कसा। 850 ग्राम डोडा पोस्त, 42 ग्राम हेरोइन, 141 लीटर देशी शराब और 56 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई। इसके साथ ही 25 शराब तस्करों और 11 ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया गया।
सोशल मीडिया पर छाई चर्चा
पुलिस की इस कार्रवाई ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लोग पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं, और यह कहा जा रहा है कि अब बदमाशों को राजस्थान में छिपने का कोई स्थान नहीं मिलेगा।
जनता का पुलिस पर बढ़ा विश्वास
पुलिस की इस शानदार कार्रवाई ने अपराधियों के हौसले तो पस्त किए ही, साथ ही जनता का पुलिस पर विश्वास भी मजबूत किया है। राजस्थान पुलिस की यह कार्रवाई साबित करती है कि वह किसी भी स्थिति में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार है।