
झांसी। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) में पदों के लिए उठापटक बीते कई महीनों से जारी है। कभी किसी को पदासीन कर दिया जाता है तो कई को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। बृहस्पतिवार को एक बार फिर बुंदेलखंड प्रभारी मुकेश अहिरवार को पार्टी से बाहर कर शमशुद्दीन राईन को बुंदेलखंड प्रभारी बना दिया गया है।
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बृहस्पतिवार को पूरे बुंदेलखंड में मुस्लिम समाज को जोड़ने के लिए शमसुद्दीन राईन को बुंदेलखंड प्रभारी बनाया है, जो झांसी मंडल के साथ चित्रकूट मंडल भी देखेंगे। पिछड़े समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए पूर्व मंडल प्रभारी कैलाश पाल को झांसी मंडल का मुख्य मंडल प्रभारी बनाया गया और उनके साथ जनपद ललितपुर के कैलाश नारायण यादव को भी मुख्य मंडल प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
पिछड़े समाज के साथ-साथ सर्व समाज में भाईचारा पैदा करके पार्टी से जोड़ने का काम करना है। इसी के साथ, पूर्व बुंदेलखंड प्रभारी रामबाबू चिरगईयां को जनपद ललितपुर का प्रभारी बनाया गया है। पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्ना पाली को झांसी विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया। मुकेश अहिरवार को सभी पदों से मुक्त कर दिया गया है। पार्टी की किसी भी बैठक में मुकेश अहिरवार हिस्सा नहीं लेंगे, न ही कोई कार्यकर्ता इनसे मतलब रखेगा। झांसी मंडल से उन्हें मुक्त कर दिया गया है।