
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में शनिवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुशवाह की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई. वारदात बाजार क्षेत्र में उस समय हुई जब पप्पू कुशवाह वहां मौजूद थे. हमलावरों ने पहले उन्हें घेरकर गोलियां चलाईं और फिर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया.
घटना से गांववालों में भारी गुस्सा है. उनकी पुलिस से झड़प हुई है. गुस्साए लोगों ने पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को शांत कराया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले के पीछे पुरानी रंजिश मानी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
चारा बदमाशों ने किया हमला
पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सकते में हैं. घटना के मुताबिक, पप्पू कुशवाह बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी उन्हें बाइक सवार चार बदमाशों ने रोका और उनपर चाकुओं से हमला कर दिया. उसके बाद एक बदमाश ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गांव वाले घटनास्थल पर जमा हो गए.
बसपा सरकार में जीता था चुनाव
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लगे तो गुस्साए लोगों ने शव को पुलिस से छीन लिया. इस बीच भीड़ ने पुलिस की कई गाडियां भी तोड़ डाली. बवाल की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के परिजनों ने बताया कि पप्पू कुशवाह ने बसपा पार्टी से जुड़े हुए थे. उन्होंने बसपा सरकार के दौरान जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था. इस बार वह प्रधानी के चुनाव की तैयारी कर रहे थे. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.