रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 51 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, दिया प्रेरणादायक संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (26 अप्रैल) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15वें रोजगार मेला में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 51,000 से ज्यादा युवाओं को जॉब लेटर बांटे. रोजगार मेला देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया गया और यह रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की केंद्र के लिए आयोजित किया गया. अक्टूबर 2022 में रोज़गार मेला शुरू होने के बाद से केंद्र सरकार ने 10 लाख से ज़्यादा स्थायी सरकारी नौकरियां दी गई हैं. पिछले रोजगार मेले में करीब 71000 हजार से ज्यादा चुवाओं को जॉब लेटर बांटे गए थे.

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह युवाओं के लिए अभूतपूर्व अवसरों का समय है. सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठा रही है कि देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ते रहें. भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा. उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल और फुटवियर इंडस्ट्री में प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा हुए हैं.

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की तरफ से किए गए बदलाव का हवाला देते हुए बताया कि अंतर्देशीय जलमार्ग के माध्यम से माल प्रबंधन की मात्रा 2014 में 1.8 करोड़ टन थी, जो बढ़कर 14.5 करोड़ टन हो गई है, जबकि राष्ट्रीय जलमार्गों की संख्या पांच से बढ़कर 110 हो गई है और उनकी लंबाई 2,700 किलोमीटर से बढ़कर 5,000 किलोमीटर से अधिक हो गई है.

हर क्षेत्र में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. इस साल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में शीर्ष पांच में से तीन टॉपर महिलाएं हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि 90 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों में 10 करोड़ से अधिक महिलाएं काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें कृत्रिम मेधा (एआई) और इमर्सिव मीडिया को समझने का भी मौका मिलेगा तथा यह कार्यक्रम डिजिटल कंटेंट के क्षेत्र में एक नयी ऊर्जा का संचार करेगा.

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि मुंबई में आयोजित होने वाला विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) भी युवाओं के लिए वैश्विक मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक बड़ा अवसर होगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button