भारतीय कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान, सीमा पर तैनात किए JF-17 और F-16 फाइटर जेट

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पर्यटकों पर कायराना हमले के लेकर भारत की ओर से एक्शन लेने शुरू हो गए हैं. जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ एक्शन तेज है. वहीं, नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाकर्मी फूल अलर्ट मोड पर है. इस बीच पाकिस्तान वायु सेना ने सीमा से सटे इलाके में बड़े पैमाने पर लड़ाकू विमान की तैनाती की है.

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बैकफुट पर गया पाकिस्तान इस बीच नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का भी उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना के मुताबिक, 25-26 अप्रैल 2025 की रात को कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार कई पाकिस्तानी सेना चौकियों द्वारा बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. हालांकि, भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के इस हरकत पर करारा जवाब दिया. वहीं, अब पाकिस्तान सीमा पर भारी मात्रा में गोला-बारूद जमा कर रहा है.

कुलगाम के गुदर में सेना की CASO ऑपरेशन जारी
पहलगाम हमले के बाद से भारत के तीनों सेना अलर्ट मोड पर है. वहीं, सरकार की ओर से पाकिस्तान के सिंधु जल समझौता और अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. इसके लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर सुंदरबनी, उरी और रामपुर चौकियों से गोलीबारी की जारी है. जिसका भारतीय सैनिकों ने उचित जवाब दिया. इसमे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

वहीं, भारतीय सेना की ओर से कुलगाम में भी आतंकियों के खिलाफ एक्शन तेज है. कुलगाम के गुदर में सेना की CASO ऑपरेशन जारी है. इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने आशंका है, इसको लेकर सुरक्षाकर्मियों की ओर से डोर टू डोर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पहाड़ी इलाके में भी सीआरपीएफ, जम्मू कश्मीर पुलिस और आर्मी मौजूद है और बारीकी के साथ हर मूवमेंट पर नजर रख रही है.

सीमा पर गोला-बारूद जमा कर रहा पाकिस्तान
इस बीच पहलगाम आतंकी को लेकर भारत के एक्शन से पाकिस्तान पस्त नजर आ रहा है. पाक मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान वायु सेना ने सीमा के पास बड़े पैमाने पर अपने जेट की तैनाती की है. जिसमें जे-10सी विगोरस ड्रैगन, एफ-16 फाइटिंग फाल्कन और जेएफ-17 थंडर शामिल हैं, खासकर पाकिस्तान के दक्षिणी क्षेत्र में, जिससे इसकी परिचालन तत्परता का प्रदर्शन हुआ है. वहीं, सी-130 द्वारा भारी मात्रा में गोला-बारूद और सहायक उपकरण दक्षिणी कमान में पहुंचाए गए हैं.

आतंकी हमले में 26 लोगों की हुई है मौत
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विटजरलैंड’ कहे जाने वाले पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें 26 लोग मारे गए. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में तीन लोगों के स्केच जारी किए. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं. तीनों आतंकवादियों के ‘कोड’ नाम भी थे – मूसा, यूनुस और आसिफ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button