
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हर शख्स के हर इस घटना को लेकर आक्रोश है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहा हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि इस हमले में जो पर्यटक शहीद हुए हैं, पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है.
कुशीनगर पहुंचे सपा प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा ‘गुजरात की वह मां, गुजरात का बेटा या हरियाणा की बेटी, जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उन्हें जो दुख हुआ है उसे कोई कम नहीं कर सकता, हमारे शब्द भी उनकी तकलीफ को कम नहीं कर सकते. ऐसी घटनाओं की हम सभी मिलकर निंदा करते हैं.’
‘सभी दल सरकार के फैसले के साथ खड़े है’
इसके आगे उन्होंने कहा ‘जब सर्वदलीय बैठक हुई तो सभी दल इस हमले के खिलाफ सरकार के फैसले के साथ खड़े हुए. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी का भी मानना है कि सरकार जो ठोस कदम उठाना चाहती है वह उठाए, जिन फैसलों से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब देने का काम किया है उसके साथ पूरे देश की जनता है. हमें उम्मीद है कि सरकार ठोस कदम उठाएगी और आतंकवाद खत्म होगा.’
‘उम्मीद है विपक्ष के सुझावों पर सरकार अमल करेगी’
सपा प्रमुख ने अखिलेश यादव ने कहा कि पाकिस्तान या और जो देश उसके साथ मिलकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं उनके खिलाफ भारत की मुहिम और तेज होगी. हमें उम्मीद है कि जब सरकार को इतना समर्थन मिल रहा है तो भविष्य में कोई इंटेलिजेंस या सुरक्षा विफलता नहीं होगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल की तरफ से सरकार को जो सुझाव दिए गए हैं आशा है कि सरकार उन पर वह अमल करेगी. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी घटनाओं से कोई राजनीतिक लाभ नहीं उठाया जाना चाहिए. हमें उम्मीद है कि सरकार देश की सुरक्षा, सीमाओं की सुरक्षा और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाएगी.