
पीयू के साउथ कैंपस में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की स्टार नाइट थी। इसी दाैरान युवकों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। एक गुट ने दूसरे युवक को चाकू से गोद डाला। उसे पीजीआई में भर्ती करवाया गया जहां उसकी माैत हो गई।पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा शो के दौरान हुई पीयू के छात्र की मौत मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन से चार आरोपी अभी फरार हैं।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनीमाजरा निवासी साहिल, राघव, लविश और अजय के रूप में हुई है। इनमें से कोई भी पीयू का छात्र नहीं है। सभी आउटसाइडर्स थे। इस घटना के बाद पीयू की सुरक्षा पुलिस को दिए जाने की रणनीति बनाई जा रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि चारों आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़कर सेक्टर 11 थाने के हवाले किया है।बताया जा रहा है कि आरोपी पास का जुगाड़ कर मासूम शर्मा का शो देखने आए थे। आरोपियों में कुछ लोग कुर्सी पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे। इस दौरान धक्का लगने से आरोपी कुर्सी गिर गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में बहसबाजी हुई। बाउंसरों ने झगड़े को रोक दिया। लेकिन शो खत्म होने के बाद स्टेज के पीछे खाली ग्राउंड में अंधेरे में आरोपियों ने आदित्य पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
उपचार के दौरान हो गई थी अदित्य की मौत
नालागढ़ निवासी मृतक आदित्य ठाकुर सीएसई कंप्यूटर इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसके दोस्त अर्जुन दलाल ने पुलिस को बताया कि वह यूआईईटी में शुक्रवार की रात को अपने दोस्त आदित्य, अभय और अनिरुद्ध के साथ मासूम शर्मा का शो देखने के लिए आए थे। स्टेज के पास पीछे की तरफ आरोपियों ने अचानक से उन पर हथियारों के साथ हमला कर दिया। इन युवकों ने गाली गलौच करते हुए आदित्य को पकड़ लिया और एक युवक ने उसकी जांघ में चाकू घोंप दिया। हमलावरों ने अनिरुद्ध के सिर पर डंडे मारे, जिससे वह भी लहुलूहान हो गया। जब वह लहूलुहान हो गए तो हमलावर वहां से फरार हो गए। लेकिन कार्यक्रम में साउंड की आवाज ज्यादा होने के कारण पुलिस को इस मामले का पहले तो पता ही नहीं चला। आदित्य को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।