
जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ताबड़तोड़ एक्शन में है. हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान से राजनयिक संबंध कम कर लिए, सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया और पाकिस्तानी वीजा भी रद्द कर दिया. अब मोदी सरकार इससे आगे बढ़ते हुए और बड़े कदम उठाने जा रही है, जिस तरह का उसका अंदाज दिख रहा है उससे यही लगता है कि एक-दो दिन में ही पाकिस्तान को उसकी हरकत का माकूल जवाब दे दिया जाएगा.
हमले के बाद भारतीय सेना भी फुल फॉर्म में दिख रही है और कश्मीर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. सेना ने आज शुक्रवार सुबह लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों के घरों को तबाह कर दिया.
आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर तबाह
आतंकवादियों के धरपकड़ के लिए लगाचार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस बीच सुरक्षाबलों ने मोंघामा त्राल के आतंकवादी आसिफ शेख के घर में संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं तो सेना ने इसे धमाकों से ध्वस्त कर दिया. आसिफ के बारे में माना जाता है कि वह पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था. सरकार ने आसिफ पर 20 लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है.
आसिफ के घर को तबाह करने के बाद सेना ने दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक अन्य आतंकवादी आदिल थोकर के घर को भी जमींदोज कर दिया. माना जा रहा है कि आदिल पहलगाम के बैसरन हुए आतंकी घटना में कथित तौर पर शामिल था.
LoC पर घुसपैठ की कोशिशें की नाकाम
आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश के इतर सेना नियंत्रण रेखा LoC पर भी काफी मुस्तैद है. भारत की ओर से पाकिस्तान पर कई स्तर पर सख्ती बरते जाने के बाद उस पर काफी दबाव बना हुआ है. वह भी अपनी ओर से जवाबी कार्रवाई कर रहा है. इस बीच सीमापार से सीजफायर का भी उल्लंघन किया गया.
भारत के कड़े फैसले से त्रस्त पाकिस्तान ने बीती रात एलओसी पर जमकर फायरिंग की. लेकिन भारतीय सेना की ओर से इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया गया. पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह कर दी गईं. जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान की भारत में घुसपैठ की कोशिश भी नाकाम कर दी गई. फायरिंग की आड़ में पाकिस्तान की कोशिश आतंकवादियों को भारत भेजने की थी.
बारामूला के बाद बांदीपुरा में भी आतंकी ढेर
पहलगाम हमले के बाद सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. आज सुबह बांदीपुरा जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर बांदीपुरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में घेराबंदी कर दी और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवान भी घायल हो गए. हालांकि थोड़ी ही देर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया. मारे गए आतंकी की पहचान अल्ताफ के रूप में हुई है. उसे लश्कर का टॉप कमांडर बताया जा रहा है. पहलगाम हमले के बाद बारामूला में भी 2 आतंकियों को ढेर किया गया था.
सुरक्षाबलों ने बुधवार को बारामूला जिले में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए 2 आतंकवादियों को मार गिराया था. दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के महज 24 घंटे के अंदर इन 2 आतंकियों को मार गिराया गया था. वहीं सेना ने उत्तर कश्मीर जिले के उरी नाला में घुसपैठ की कोशिश भी नाकाम कर दी थी.