
दिल्ली पुलिस ने 16 साल बाद एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो कभी उत्तर प्रदेश से कुश्ती सीखने दिल्ली आया था, लेकिन बाद में अपराध की दुनिया में कदम रखकर ‘गुज्जर’ गैंग का सरताज बन बैठा।
अपराध की दुनिया में कदम रखने की शुरुआत
गुज्जर, जिनका असली नाम गणेश है, ने 13 साल पहले दिल्ली में एक तिलक समारोह में उत्पात मचाया था। इसके बाद वह फरार हो गया और पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। हालांकि, पुलिस ने उसकी तलाश जारी रखी और अंततः उसे राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास गिरफ्तार किया।
अपराध की दुनिया में ‘गुज्जर’ का उदय
गुज्जर ने अपराध की दुनिया में कदम रखा और धीरे-धीरे ‘गुज्जर’ गैंग का सरताज बन गया। उसने कई आपराधिक गतिविधियों में भाग लिया और दिल्ली के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हुए। पुलिस की लगातार कोशिशों के बावजूद वह 16 साल तक फरार रहा।
पुलिस की सफलता
दिल्ली पुलिस की एएटीएस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गणेश को गिरफ्तार किया। उसे तिलक समारोह में उत्पात मचाने और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस की सफलता यह दर्शाती है कि अपराधियों के खिलाफ निरंतर प्रयास और रणनीतिक कार्रवाई से ही उन्हें पकड़ना संभव है।