
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान की आंखों की सर्जरी को लेकर हाल ही में कई खबरें सामने आईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें मोतियाबिंद की समस्या हुई थी, जिसके इलाज के लिए उन्होंने मुंबई में एक आंख की सर्जरी करवाई। हालांकि, उस सर्जरी के बाद भी समस्या बनी रही, जिसके चलते उन्होंने अमेरिका जाने का निर्णय लिया। अमेरिका में उन्होंने अपनी दूसरी आंख की सर्जरी करवाई, जो सफल रही। सर्जरी के बाद शाहरुख़ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब वह लाइनों के बीच का लिखा भी पढ़ सकते हैं।
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि शाहरुख़ की सर्जरी में कोई जटिलता नहीं आई और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि वह वर्तमान में मुंबई में हैं और उनकी सेहत में कोई समस्या नहीं है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख़ जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना ख़ान भी होंगी। यह फिल्म निर्देशक सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित की जा रही है।