
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर जो आतंकी हमला हुआ, उसमें कानपुर का एक परिवार शिकार हुआ। शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।”
सीएम योगी ने कहा कि आतंकियों ने जाति और धर्म पूछकर बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने शुभम के पिता से फोन पर बात की थी और सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहलगाम का हमला क्रूर और कायराना हरकत है।
इस घटना के बाद दून घाटी में पर्यटन को झटका लगा है, और 100 फीसदी तक बुकिंग्स कैंसिल हो गई हैं। सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सजा मिलेगी।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए हैं, और हमें उनके नेतृत्व पर विश्वास रखना चाहिए।