
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2025 को बिहार के मधुबनी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 15 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 10 लाख लाभार्थियों को किस्त जारी की गई। इसके अलावा, 2 लाख स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने कहा, “जिन्हें हमने खोया, उन्हें श्रद्धांजलि।”
इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तीन करोड़ और पक्के घर गरीबों को मिलने जा रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने 5030 करोड़ रुपये से बिजली वितरण प्रोजेक्ट और 1170 करोड़ रुपये की लागत वाले बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। साथ ही, सहरसा से मुंबई के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस और जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर बिहार की जनता को विकास की नई दिशा दिखाने का संकल्प लिया और राज्य के समग्र विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।