
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हर तरफ गुस्से का माहौल है. इस बीच कश्मीर के जो छात्र देश के अन्य राज्यों में रह रहे है, उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की खबरें सामने आ रही हैं. इस मामले पर जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस पर चिंता व्यक्त की है और संबंधित राज्य सरकारों से संपर्क कर अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.
कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की खबरों को लेकर सीएम उमर ने कहा कि ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट करने वाली राज्य सरकारों के साथ वे संपर्क में हैं. जहां पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों को कथित तौर पर परेशान किया जा रहा है.
अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं इन राज्यों के अपने समकक्ष मुख्यमंत्रियों के भी संपर्क में हूं और उनसे अनुरोध किया है कि वे अतिरिक्त सावधानी बरतें. सीएम ने ये बात नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार की उस पोस्ट पर जवाब देते हुए कही है, जिसमें कथित तौर पर छात्रों से मारपीट की घटना का जिक्र किया गया है.
इमरान नबी डार ने सीएम अब्दुल्ला ने की थी अपील
डार ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि देश भर में कश्मीरी छात्रों को अपनी सुरक्षा के लिए भयभीत दिखाने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला साहब से अनुरोध है कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें और देश भर में अपने समकक्षों से बात करें.
आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक घास के मैदान में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में सबसे भयानक हमला है, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे.
स्टूडेंट्स से असोसिएशन ने की थी अपील
जम्मू कश्मीर स्टूडेंट्स असोसिएशन ने देशभर में मौजूद कश्मीरी स्टूडेंट्स को सावधान रहने की अपील की थी. उनका कहना है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के साथ डर, गुस्से और शोक का माहौल है. इस वजह से देशभर के कश्मीरी स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. एसोसियशन ने छात्रों से सतर्क रहने की अपील की थी.