
दरभंगा/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकियों ने बेहद बर्बरता के साथ निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया। चश्मदीदों के अनुसार, हमलावरों ने पहले पीड़ितों से उनका धर्म जानने के लिए नाम पूछे, अजान लगवाई और फिर कपड़े उतरवाकर गोलियों से छलनी कर दिया।
हमले में नवविवाहित जोड़ों को भी नहीं बख्शा गया। पत्नियों के सामने उनके पतियों को गोली मार दी गई। ये मंजर इतना भयावह था कि घाटी की शांति एक बार फिर खून के धब्बों से लथपथ हो गई।
पीएम मोदी ने रद्द किया विदेश दौरा, लिए सख्त फैसले
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब दौरा रद्द कर तत्काल देश लौटने का निर्णय लिया। दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और हमले की पृष्ठभूमि, संभावित मास्टरमाइंड और जवाबी कार्रवाई पर चर्चा शुरू कर दी।
देशवासियों की निगाहें अब पीएम मोदी पर टिकी हैं। देश भर में आक्रोश का माहौल है और हर नागरिक आतंक के खिलाफ सख्त कदम की मांग कर रहा है।