
जौनपुर। रमजान के अंतिम शुक्रवार को नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों की एक हजार से अधिक मस्जिदों में हजारों मुस्लिमों ने अलविदा की नमाज पढ़ी। इस दौरान देश-दुनिया में अमन-चैन कायम रहे इसकी दुआ मांगी गई। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात था। शासन के निर्देशानुसार कहीं भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई। शाही जामा मस्जिद में नमाजियों की सर्वाधिक भीड़ रही। बड़ी मस्जिद का डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया। बताया गया कि ईदुल फितर की नमाज ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में चांद की तस्दीक होने पर ईद के दिन सुबह 9 बजे होगी।
अलविदा जुमा की नमाज से पहले खुतब ए जुमा में नमाजियों को खेताब करते हुए इमामे जुमा मौलाना महफूज़ुल हसन खां ने कहा कि मौजूदा हालात में मिल्लत के मसायल तभी हल होंगे जब मिल्लत में जिंदगी के हर वर्ग के माहिर पाये जाएं। इसलिए हर हालत में अपने बच्चों को अच्छी तालीम (शिक्षा) दिलाएं। उन्होंने कौम को बुराइयों से दूर रहने का भी पैगाम दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कहीं भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई। इमामबाड़ों और मजिस्दों के पास सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी दिन भर गश्त करते रहे। जिले के करीब एक हजार से अधिक मस्जिदों में मुस्लिमों ने अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी।
खेतासराय: शाही जामा मस्जिद में नमाजियों की सर्वाधिक भीड़ रही यहां नमाज की इमामत हाफ़िज़ शफीकुल कादरी ने की। मौलाना हामिद रज़ा ने तकरीर करते हुए रमजान में जकात, फितरा और सदका की अहमियत बताई। गुरैनी जामा मस्जिद समेत क्षेत्र के सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज़ अदा की गई। खेतासराय में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सी ओ शाहगंज अजित सिंह चौहान, एस डी एम शाहगंज राजेश चौरसिया, थानाध्यक्ष रामाश्रय राय गश्त करते रहे।
मुंगराबादशाहपुर : कस्बे और देहात के क्षेत्रों के हर मस्जिदों में निर्धारित वक्त पर ही पूरी अकीदत के साथ जुमे के नमाज अदा की गई। सभी मस्जिदों में पुलिस की तैनाती रही । सीओ मछली शहर प्रतिमा वर्मा व थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र लगातार गश्त कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि अलविदा की नमाज अपने निर्धारित वक्त पर हर मस्जिदों में अदा की गई। कहीं अप्रिय घटना नहीं हुई।
इफ़्तार पार्टी से बढ़ता है आपसी भाईचारा
जलालपुर। द मर्सी क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद हाशमी ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए अपने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इसमें राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह सभी रोजेदारों के ऊपर गुलाब की पंखुड़ी का छिड़काव किया। उन्हें इत्र लगाया और कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम इस इफ़्तार पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर अंजुमन के अध्यक्ष मो इमरान, द मर्सी क्लब के प्रांतीय सदस्य रतन लाल मौर्या, मीरू अहमद,डा वंशराज आनंद आदि मौजूद रहे।
खजूर वाली मस्जिद में युवकों ने काली पट्टी बांध कर पढ़ी नमाज
मछलीशहर। रमजान के आखिरी शुक्रवार को वक्फ बोर्ड कानून का विरोध करते हुए युवकों ने जुमे की नमाज पढ़ी। खजूर वाली मस्जिद में युवकों ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया है। घटना का वीडियो शाम को फेसबुक पर वायरल होते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है। शुक्रवार को दोपहर में नगर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे। इसी बीच नगर के शादीगंज दक्षिणी मोहल्ले में स्थित खजूर वाली मस्जिद में एकत्रित नमाजियों ने अपनी बाॅह में काली पट्टी बांधी और वक्फ बोर्ड कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने बताया कि सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पूरे नगर में शांति व्यवस्था कायम है।