
नई दिल्ली/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जबकि कई घायल हुए हैं। हमले के बाद केंद्र सरकार ने तुरंत एक्शन मोड में आते हुए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है और गृह मंत्री अमित शाह खुद हालात का जायज़ा लेने के लिए कश्मीर रवाना हो रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह का बयान
हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। इस जघन्य अपराध में शामिल आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।”
सुरक्षा एजेंसियों के साथ आपात बैठक
हमले के बाद गृह मंत्री के आवास पर सुरक्षा एजेंसियों की आपात बैठक हुई, जिसमें आईबी प्रमुख, गृह सचिव, सीआरपीएफ डीजी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सेना के अधिकारी भी बैठक से जुड़े।
एलजी मनोज सिन्हा का बयान
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा, “कायरतापूर्ण इस हमले के दोषी नहीं बचेंगे। सेना और पुलिस की टीमें सक्रिय हैं और पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।”
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की प्रतिक्रिया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “यह हमला मानवता पर कलंक है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। केंद्र सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने चाहिए।”
घायलों का इलाज जारी
हमले में घायल पर्यटकों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक पीड़िता ने बताया कि उनके पति को सिर में गोली लगी है और वे गंभीर हालत में हैं।