डीएम तबादलों की बड़ी लिस्ट जारी: वाराणसी, बरेली, झांसी सहित कई जिलों में प्रशासनिक बदलाव, सूचना विभाग के निदेशक भी बदले

उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में देर रात बड़ा फेरबदल हुआ. एक झटके में 33 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. वाराणसी के कमिश्नर रहे कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव बना दिया गया है. वहीं, वाराणसी के डीएम रहे एस. राजलिंगम को वाराणसी के कमिश्नर के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव रहे सत्येंद्र कुमार अब वाराणसी के नए डीएम होंगे. इसके अलावा सूचना विभाग के निदेशक शिशिर का तबादला कर दिया गया है.

करीब 7 साल से सूचना और संस्कृति विभाग के डॉयरेक्टर का जिम्मा संभाल रहे शिशिर को शंट कर दिया गया है. उन्हें MSME और निर्यात प्रोत्साहन विभाग का विशेष सचिव बना दिया गया है. वहीं, अब सूचना विभाग की जिम्मेदारी विशाल सिंह को दी गई है, जो कि अब तक भदोही के डीएम थे.

12 जिलों के डीएम इधर से उधर

देर रात आई लिस्ट में 12 जिलों के डीएम बदले गए हैं. अभिषेक पांडेय अब हापुड़ के डीएम होंगे. वहीं बरेली के डीएम रविंद्र कुमार-2 को इसी पद पर आजमगढ़ भेजा गया है. अंबेडकरनगर के डीएम अविनाश सिंह को बरेली का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, अनुपम शुक्ला को डीएम अंबेडकरनगर बनाया गया है.

झांसी के डीएम रहे अविनाश कुमार को इसी पद पर गाजीपुर भेजा गया है, जबकि महोबा के डीएम मृदुल चौदरी को झांसी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. गजल भारद्वाज को महोबा के डीएम के रूप में कमान सौंपी गई है, जबकि संतकबीरनगर के डीएम महेंद्र सिंह तंवर को कुशीनगर का नया डीएम बनाया गया है.

लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त भी बदले

आलोक कुमार को संतबकबीर नगर का नया डीएम बनाया गया है. लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. प्रयागराज के सीडीओ गौरव कुमार को लखनऊ का नया नगर आयुक्त बनाया गया है. 33 IAS अधिकारियों में दो प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों का भी तबादला हुआ है. एल वेंकटेश्वरलू से परिवहन विभाग वापस लेकर उसे अमित गुप्ता को सौंप दिया गया है. अमित गुप्ता, अब प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के साथ ही परिवहन का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

शाश्वत त्रिपुरारी होंगे गोरखपुर के नए CDO

हापुड़ की डीएम रहीं प्रेरणा शर्मा को सूडा का निदेशक बना दिया गया है. वहीं गोरखपुर के सीडीओ संजय कुमार मीणा को मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. शाश्वत त्रिपुरारी को गोरखपुर का सीडीओ बनाकर भेजा गया है. आजमगढ़ के डीएम रहे नवनीत सिंह चहल अब विशेष सचिव, मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. वहीं हर्षिका सिंह को प्रयागराज के सीडीओ पद की जिम्मेदारी दी गई है. गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें स्वास्थ्य विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.

विशाल भारद्वाज बने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव

कुशीनगर के डीएम रहे विशाल भारद्वाज को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है. वहीं, उज्जवल कुमार को मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन का एमडी बनाया गया है. पुलकित खरे को कौशल विकास मिशन का मिशन निदेशक बनाया गया है. शैलेश कुमार को भदोही का नया डीएम बनाया गया है. अनुभव सिंह को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और शाहिद अहमद को श्रावस्ती का सीडीओ बनाया गया है.

जगदीश को गृह विभाग का सचिव पद पर तैनात किया गया है. इनके अलावा तीन ADG का भी तबादला कर दिया गया है. जिसमें डीके ठाकुर SSF भेजे गए. जबकि संजीव गुप्ता सचिव गृह से एडीजी जोन प्रयागराज बना दिए गए हैं. वहीं मेरठ ज़ोन के ADG को भी बदल दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button