
रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल 2025 में आखिरकार चल ही गया. मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मिली 9 विकेट की जीत में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ नाबाद 76 रन बनाए. इस पारी के बाद रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कर दिया है जो गौतम गंभीर के खिलाफ बगावत या उनको जवाब की तरह देखा जा रहा है. दरअसल रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ खेली अर्धशतकीय पारी के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की- जिसमें उन्होंने अभिषेक नायर को शुक्रिया कहा. रोहित शर्मा ने अपनी इस बल्लेबाजी का क्रेडिट अभिषेक नायर को दिया. अब इसे अगर ऊपरी तौर पर देखें तो ऐसा लगेगा कि रोहित को अच्छी इनिंग खेलने के लिए अभिषेक नायर ने हेल्प की लेकिन इसके पीछे का खेल कुछ और माना जा रहा है.
क्या रोहित ने नायर का नाम लेकर गंभीर पर किया फायर?
रोहित शर्मा का अभिषेक नायर को शुक्रिया कहना गौतम गंभीर पर निशाने की तरह देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि अभिषेक नायर का टीम इंडिया से अलग होना रोहित शर्मा को पसंद नहीं आया क्योंकि वो उनके करीबी हैं. जाहिर तौर पर अभिषेक नायर को बाहर करने के पीछे मीटिंग हुई और उसमें गौतम गंभीर भी शामिल रहे होंगे. ऐसा बताया जाता है कि सपोर्ट स्टाफ का एक अहम सदस्य अभिषेक नायर को टीम इंडिया में नहीं देखना चाहता था. अंत में नायर को टीम इंडिया से फायर कर दिया गया. अब रोहित ने उनका नाम लेकर नायर के विरोधियों को जवाब दिया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स में नायर की एंट्री
वैसे इस बीच अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स से दोबारा जुड़ गए हैं. पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाने में नायर का अहम रोल था. अब बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के बाद नायर को टीम के लिए अनफिट माना गया लेकिन केकेआर की टीम जानती है कि ये अनुभवी कोच कितने काम का है. केकेआर का प्रदर्शन फिलहाल अच्छा नहीं रहा है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नायर के आने से बहुत कुछ सही होगा.