CM मोहन यादव का जीतू पटवारी को करारा जवाब: “OBC पर सवाल से पहले अपने गिरेबान में झांकें”

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कांग्रेस पर जाति जनगणना को लेकर जमकर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जाति आधारित जनगणना रुकवाई थी. कांग्रेस पार्टी ने लंबे वक्त तक सत्ता में रहने के बावजूद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया. इस दौरान सीएम यादव ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भी घेरा है.

सीएम मोहन यादव का यह बयान एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीजेपी पर लगाए गए आरोप पर पलटवार है. पटवारी ने कहा था कि बीजेपी की सरकार सूबे के शैक्षणिक संस्थानों और शासकीय नौकरियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की व्यवस्था लागू करने में नाकाम रही है. सीएम यादव ने जीतू पटवारी को झूठे आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

‘कांग्रेस ने राज्य को OBC का एक भी CM नहीं दिया

मुख्यमंत्री ने इंदौर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष झूठे आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक लें और अपनी पार्टी का अतीत जान लें. देश में जातिगत जनगणना प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू ने रुकवाई थी. कांग्रेस की सरकार 55 साल तक रही, लेकिन उसने ओबीसी के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया.’

बीजेपी के प्रमुख ओबीसी नेताओं में शामिल यादव ने कहा, ‘देश के मौजूदा प्रधानमंत्री ओबीसी वर्ग के हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश को चार ओबीसी मुख्यमंत्री दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने तो राज्य को इस वर्ग का एक भी मुख्यमंत्री नहीं दिया.’यादव ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा और 1997 के दौरान कांग्रेस नेता सरला मिश्रा की रहस्यमय हालात में मौत के मामले का भी हवाला दिया.

सरला मिश्रा के बहुचर्चित मामले में भोपाल की जिला अदालत ने पुलिस की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ खारिज करते हुए प्रकरण की दोबारा जांच करने का आदेश हाल ही में दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि केवल यहां नहीं, बल्कि पूरे देश में कांग्रेस के लोगों ने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार किए हैं.’

राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर भी तंज कसा

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने विदेश दौरों में भारत के खिलाफ बातें करने की आदत है जिससे पूरा देश लज्जित होता है. उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि वह इस बार विदेश दौरे में सीधी राह चलेंगे. मैं भगवान महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें सद्बुद्धि दें.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button